टाटा ग्रुप का बड़ा फैसला, अब मोरक्को सेना के लिए बनाएगा गाड़ियां

नई दिल्ली: डिफेंस सेक्टर में ज्यादतर विदेशी कंपनियों का गाड़ी है, लेकिन अब भारतीय कंपनी भी विदश में डिफेंस फैक्ट्री लगाएगी. दरअसल टाटा ग्रुप की एक कंपनी विदेश में डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग लाइन स्थापित करने जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड ने 30 सितंबर को मोरक्को के रॉयल आर्म्ड फोर्स के साथ व्हील आर्मर्ड प्लेटफॉर्म बनाने के लिए स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप करने की घोषणा की है.

मेक इन इंडिया अभियान को बड़ी सफलता

टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड कंपनी को उम्मीद है कि इस पार्टनरशिप से दूसरे अफ्रीकी देशों में ऐसे ही वेंचर्स की तलाश करने में उसे सहायता मिलेगी. आपको बता दें कि व्हील आर्मर्ड प्लेटफॉर्म एक बख्तरबंद वाहन है, जिसे टाटा मोटर्स और डीआरडीओ के सहयोग से विकसित किया गया है.

भारतीय कंपनी पहली बार विदेश में बनाएगी डिफेंस फैक्ट्री

भारतीय कंपनी पहली बार विदेश में डिफेस ऑरिजिनल इक्विपमेंट मैनफक्चर लगाने जा रही है जो मोरक्को का पहला बड़ा डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट होगा. टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) ने कहा कि उसकी लोकल यूनिट मोरक्को और संभावित रूप से अफ्रीका के अन्य देशों में स्पेशलाइज्ड व्हीकल सिस्टम्स का प्रोडक्शन करेगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इससे भारत में प्रोडक्शन होगा. मोरक्को में यह प्रोडक्शन फैसलिटी एक साल के अंदर चालू हो जाएगी. जिससे कॉन्ट्रेक्ट यूनिट्स की सप्लाई हो सकेगी.

सुन्नी मुस्लिम महिलाओं का रेप, जिंदा दफनाया; हिजबुल्लाह ने ऐसे बरपाया था इस इस्लामिक देश में कहर

Tags

armoured vehicleDRDOIndian ArmyMake in indiamoroccoMorocco Armed ForcesTataTATA GroupWhap
विज्ञापन