नई दिल्ली: भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में पुरूषों की 50 मीटर थ्री पोजिशंस राइफल शूटिंग में पहली बार कांस्य पदक दिलाकर देश का नाम रौशन किया है. इससे भारतीय रेलवे में भी खुशी का माहौल है. स्वप्निल कुसाले सेंट्रल रेलवे के पुणे डिवीज़न में टिकट चेकर (TC) हैं. पदक जीतने के बाद अब उन्हें प्रमोशन कर OSD का पद दिया जाएगा.
वहीं सेंट्रल रेलवे के जीएम राम करन यादव ने मीडिया के बातचीत में बताया कि स्वप्निल कुसाले को जल्द ही OSD पद दिया जाएगा. रेलवे की तरफ़ से इनामी राशि भी दी जाएगी. वहीं स्वप्निल कुसाले के स्वदेश आगमन पर भव्य स्वागत की तैयार की जा रही है.
क्वालीफिकेशन में 7वें नंबर पर रहे स्वप्निल कुसाले ने 8 निशानेबाजों के फाइनल राउंड में 451.4 स्कोर प्राप्त किया और तीसरा स्थान पर रहा. पेरिस ओलंपिक में भारत का यह तीसरा कांस्य पदक है. इससे पहले सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम वर्ग में कांस्य पदक जीता था, जबकि मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक हासिल किया था.
वहीं मेडल जीतने के बाद स्वप्निल कुसाले ने कहा कि आज दिल बहुत तेजी से धड़क रहा था. इस स्थिति में मैने श्वास पर नियंत्रण रखा और कुछ अलग करने की कोशिश नहीं की. इस समय सभी खिलाड़ी एक जैसे होते हैं. उन्होंने कहा कि मैं रेलवे के काम के लिए नहीं जाता हूं. भारतीय रेलवे ने मुझे 365 दिन की छुट्टी दे रखी है ताकि मैं देश के लिए अच्छा खेल सकूं.
Also Read…
Birthday Special: ऐसी हैं तापसी पन्नू की लव स्टोरी, ओलंपिक मेडलिस्ट हैं उनके पति
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…