NEET Controversy: NEET छात्रों की बड़ी जीत हुई है। दरअसल केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि 1563 NEET-UG 2024 उम्मीदवारों के स्कोर-कार्ड को रद्द करने का फैसला लिया गया है। जिन बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं, उन्हें दोबारा परीक्षा देने का विकल्प दिया जायेगा।
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि जिन 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, वो 23 जून को दोबारा परीक्षा दे सकते हैं। दोबारा परीक्षा को लेकर आज नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। रिजल्ट भी जून में ही आ सकते हैं। ताकि जुलाई में होनी वाली काउंसलिंग प्रभावित न हो। सभी बच्चों की काउंसलिंग एक साथ हो जाएगी।
बता दें कि देशभर में 5 मई को NEET की परीक्षा हुई थी। परीक्षा कराने वाली NTA ने 4 जून को रिजल्ट जारी किया था। रिजल्ट जारी होते ही हंगामा खड़ा हो गया क्योंकि 67 बच्चों को 720 में 720 नंबर मिले थे। वहीं 1563 बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। ग्रेस मार्क्स 100 से 150 नंबर तक की दी गई। इस वजह से जप बच्चे मेरिट लिस्ट में नहीं थे वो भी आ गए। इससे जो मेरिट वाले बच्चे थे, उनका सरकारी कॉलेज में एडमिशन पाना मुश्किल हो गया।
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…