September 28, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Imran Khan: पाक पीएम के भाग्य का फैसला आज, इस्लामाबाद में धारा 144 लागू
Imran Khan: पाक पीएम के भाग्य का फैसला आज, इस्लामाबाद में धारा 144 लागू

Imran Khan: पाक पीएम के भाग्य का फैसला आज, इस्लामाबाद में धारा 144 लागू

  • WRITTEN BY: Girish Chandra
  • LAST UPDATED : April 3, 2022, 10:20 am IST

Imran Khan

नई दिल्ली, Imran Khan आज का दिन पाकिस्तान और सत्ता में काबिज इमरान खान के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज इमरान सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. पाक पीएम की पार्टी ने स्टैंड में बदलाव करते हुए आज कल ही वोटिंग में हिस्सा लेने का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद से संसद और आस-पास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

वहीं, पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आज से धारा 144 लागू कर दी गई है, जो अगले 2 महीने तक जारी रहेगी। आज शहर में मेट्रो बस सेवा भी बंद रहेगी। देश में माहौल न बिगड़े इसके लिए संसद समेत प्रमुख इमारतों वाले रेड जोन इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और इस इलाके तक जाने वाले प्रमुख रास्तों पर कंटेनर रख दिए गए हैं. सरकारी लोगों, नेताओं के अलावा आज यानी 3 अप्रैल को यह इलाका आवाजाही के लिए आम लोगों के लिए बंद रहेगा.

दरअसल, शहर में सुरक्षा व्यवस्था इसलिए कड़ी की है, क्योंकि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि उनके पास इस बारे में विश्वसनीयसूचना है कि उनकी जान को खतरा है. हालांकि उन्होंने कहा कि वे धमकियों से नही डरते और एक स्वतंत्र एवं लोकतांत्रिक पाकिस्तान के लिए अपनी जंग जारी रखेंगे. इसके साथ ही पाक पीएम ने कहा कि मुझे सेना ने तीन विकल्प भी दिए हैं, जिसमें अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान का सामना करने, समय से पहले चुनाव कराने या प्रधानमंत्री के तौर पर इस्तीफा दे देने.

इमरान खान ने कहा कि उनकी समझ में चुनाव को जल्दी कराना ही उचित होगा। मैं पद से इस्तीफा देने के बारे में सोच भी नही सकता… और अविश्वास प्रस्ताव के लिए, मुझे विश्वास है कि मैं आखिरी मिनट तक मुकाबला करूंगा.’’ पाक पीएम ने कहा कि यदि हमारी सरकार नही रहती है तो जिस सेना ने 73 साल तक देश पर राज किया, विदेश नीति में जिसकी भूमिका हमेशा अहम रही थी, वो सब खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि न सिर्फ उनकी सरकार खतरे में है, बल्कि विदेशी हाथों की कठपुतली बना विपक्ष उनका चरित्र हनन भी करेगा.

कभी मैदान पर गेंदबाज़ों के होश उड़ाने वाले इमरान खान ने कहा कि ‘‘मैं अपने राष्ट्र को यह बताना चाहता हूं कि मेरी जान को भी खतरा है, उन्होंने (विपक्ष ने) मेरा चरित्र हनन करने की भी साजिश रची है, न सिर्फ मेरा, बल्कि मेरी पत्नी का भी.’’ उन्होंने कहा कि यदि जनता जल्द मुझे बहुमत देकर वापस सत्ता में बैठाती है, तो वे इन दल बदलू लोगों के साथ काम नही करेंगे।

यह भी पढ़ें:

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़ोत्तरी, जानें अपने शहर का भा

Amarnath Yatra Registration 2022 जानिए यात्रा के रजिस्ट्रेशन से लेकर आवश्यक दस्तावेज़ संबंधी सारी जानकारी

Tags