पीएम मोदी के दौरे से पहले जम्मू कश्मीर में क्यों रची गई आतंकी साजिश, DGP दिलबाग सिंह ने बताई वजह

श्रीनगर, जम्मू के सुजवां मिलिट्री स्टेशन के पास हुए आतंकी हमले को डीजीपी दिलबाद सिंह ने एक बड़ी साजिश बताया है. डीजीपी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि पीएम नरेंद्र मोदी की विजिट से पहले गड़बड़ी करने के लिए आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया. बता दें कि आज सुबह 3:45 बजे […]

Advertisement
पीएम मोदी के दौरे से पहले जम्मू कश्मीर में क्यों रची गई आतंकी साजिश, DGP दिलबाग सिंह ने बताई वजह

Aanchal Pandey

  • April 22, 2022 10:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

श्रीनगर, जम्मू के सुजवां मिलिट्री स्टेशन के पास हुए आतंकी हमले को डीजीपी दिलबाद सिंह ने एक बड़ी साजिश बताया है. डीजीपी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि पीएम नरेंद्र मोदी की विजिट से पहले गड़बड़ी करने के लिए आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया. बता दें कि आज सुबह 3:45 बजे आतंकियों ने सीआईएसएफ की बस पर हमला किया, जिसमें एक जवान की जान चली गई, जबकि 11 जवान घायल हो गए. इसके बाद सुरक्षा बलों की ओर से तुरंत ही ऐक्शन लिया गया और दोनों हमलावर आतंकियों को घेर कर मारा गया. पीएम मोदी के दौरे से पहले इस हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और इसी के तहत शाम को एक हाई लेवल बैठक बुलाई गई है.

डीजीपी ने बताया पाकिस्तान के थे हमलावर

केंद्र शासित प्रदेश के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि जिस जगह पर यह आतंकी हमला हुआ है, वहां से महज 20 किलोमीटर दूर स्थित सांबा जिले के पाली में ही प्रधानमंत्री मोदी रविवार को आने वाले हैं. हालांकि पुलिस अधिकारी ने इस बात को लेकर संतोष जताया कि आतंकियों के हमले का तुरंत सुरक्षा बलों ने मुस्तैदी के साथ जवाब दिया और आतंकियों को ढेर कर दिया. दिलबाग सिंह ने दोनों आतंकियों के आत्मघाती हमलावर होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे और पाकिस्तान के निवासी थे.

उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि इन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों और उनके ठिकानों पर हमले के लिए प्रशिक्षित किया गया था. हमलावरों ने अपने शरीर पर विस्फोटक बांध कर रखे थे. 

 

जहांगीरपुरी में 2 हफ्ते तक नहीं चलेगा बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

Advertisement