दिल्ली की बैठक से यूपी में दिखा बड़ा बदलाव, साथ नजर आए योगी और दोनों डिप्टी CM

लखनऊ। यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है, जो 2 अगस्त तक चलेगा। सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक हुई। इसमें सीएम योगी और दोनों डिप्टी काम साथ-साथ नजर आये। लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद यह पहली बैठक थी, जिसमें सीएम योगी, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक साथ में दिखे हैं। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार मीटिंग हो रही है, जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में यह तस्वीर देखने को मिली। बीते कुछ समय से इस बात की चर्चा है कि यूपी बीजेपी में जबरदस्त उठापठक चल रही है।

50 हजार करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट

आज से शुरू होने वाले बजट सत्र का योगी सरकार फायदा उठाना चाहेगी। होने वाले उपचुनाव को लेकर सरकार जनता को साधने की कोशिश करेगी। सरकार अनुपूरक बजट के माध्यम से कुंभ के लिए बड़ी राशि का आवंटन कर सकती है। यह बजट लगभग 50 हजार करोड़ रुपए का हो सकता है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारा अनुपूरक बजट विकास को ध्यान में रखकर लाया जायेगा।

ये अध्यादेश हो सकते हैं पेश-

यूपी राज्य राजधानी क्षेत्र
अन्य क्षेत्र विकास परिषद
यूपी नजूल संपत्ति अध्यादेश
यूपी विधियां संशोधन अध्यादेश

 

विधानसभा में आज योगी और माता प्रसाद पांडेय का आमना-सामना, जोरदार हंगामे के आसार

Tags

up assembly monsoon sessionYogi and both Deputy CMs seen togetherकेशव प्रसाद मौर्यब्रजेश पाठकविधानसभा का मानसून सत्रसीएम योगी
विज्ञापन