नई दिल्ली: आयकर अधिकारी का पद छोड़कर अभिनेत्री बन चुकी कृति वर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं. 263 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जांच शुरू कर दी है. कृति वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने आयकर विभाग से टैक्स रिफंड जारी करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले प्रमुख अभियुक्तों के साथ संबंध रखा है. अब ईडी ने रोडीज़ और बिग बॉस सीज़न 12 जैसे टीवी शो में दिखाई देने वाली कृति को पूछताछ के लिए तलब किया है.
बता दें, आयकर विभाग के एक वरिष्ठ कर सहायक तानाजी मंडल अधिकारी, पनवेल के कारोबारी भूषण अनंत पाटिल समेत कई लोगों के खिलाफ बीते साल CBI ने धोखाधड़ी से टैक्स रिफंड जारी करने के मामले में केस दर्ज किया था. CBI ने दिल्ली में इस मामले एक प्राथमिकी दर्ज की थी. इस प्राथमिकी में आकलन वर्ष 2007-08 और 2008-09 के लिए फर्जी रिफंड जारी करने की शिकायत दर्ज़ की गई थी. इसी FIR के आधार पर ED ने PMLA के तहत जांच शुरू कर दी है.
जब मामले के मुख्य अभियुक्त तानाजी मंडल अधिकारी आयकर विभाग में बतौर वरिष्ठ कर सहायक काम कर रहा था, तो उसकी पहुंच RSA टोकन तक थी. तानाजी मंडल के पास पर्यवेक्षी अधिकारियों के लॉगिन क्रेडेंशियल थे. इसकी मदद से उसने दूसरे लोगों के साथ मिलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया. आईटी अधिनियम, 2000 के तहत अब CBI ने तानाजी मंडल अधिकारी, भूषण अनंत पाटिल, राजेश शांताराम शेट्टी और अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है.
कृति ना केवल अभिनेत्री रही हैं बल्कि उन्होंने जीमैट की परीक्षा देकर जीएसटी अधिकारी का भी पद संभाला है. वह मुंबई आई और रोडीज एक्सट्रीम में हिस्सा लेकर टीवी के लिए अपना सफर शुरू किया. टीवी शो रोडीज में, कृति की मुलाकात सुरभि राणा से हुई थी. दोनों ने एक प्यार-नफरत का रिश्ता साझा किया था. कृति के नाम बिग बॉस 12 की पहली कप्तान बनने का भी रिकॉर्ड है. हालांकि उन्होंने जीत तो नहीं हासिल कि लेकिन वह काफी चर्चा में रहीं.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
अवध ओझा ने दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल को भगवन कृष्ण का अवतार बताया…
साल 2024 जनवरी में ये फिल्म थिएटर में रिलीज हुई थी। फिल्म में बॉलीवुड की…
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं.…
पाकिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि पाक वायुसेना ने अफगानिस्तान के पकटिका प्रांत के पहाड़ी…
यूपी के पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों के शव ले जा रही…
बिहार के पटना में प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.…