पाकिस्तान के क्वेटा में बड़ा बम धमाका, 5 घायल

नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लिए आज का दिन बहुत ही बुरा है। जहां एक ओर मुल्क ने अपने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को खो दिया है, वहीं अब क्वेटा शहर में बम धमाके की खबर सामने आई है।

मूसा चेकपॉइंट के पास हुआ बम धमाका

बता दें कि क्वेटा शहर में ये बड़ा बम धमाका पुलिस लाइन के पास हुआ है। इस बम धमाके में 5 लोगों के घायल होने की सूचना है। ब्लास्ट क्वेटा छावनी क्षेत्र के मूसा चेकपॉइंट के पास हुए इस बम धमाके के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।

पुलिस थी आतंकियों के निशाने पर

पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों से लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। पेशावर में हमला होने के बाद अब बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में बड़ा बम धमाका हुआ है। इस बार आतंकियों के निशाने पर स्थानीय पुलिस थी। पुलिस लाइन के पास हुए बम हमले में 5 लोग घायल हो गए हैं, जिनको इलाज के लिए फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पेशावर हमले में 100 से ज्यादा की मौत

गौरतलब है कि इससे पहले पेशावर के एक मस्जिद में दोपहर की नमाज के दौरान एक आतंकी ने खुद को बम से उड़ा दिया था। इस आत्मघाती हमले में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। जबकि 250 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली थी।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

general pervez musharraf diedpakistanpakistan newspervez musharrafpervez musharraf deathpervez musharraf death livepervez musharraf death newspervez musharraf died in dubaipervez musharraf dubaipervez musharraf health
विज्ञापन