विवेक बिंद्रा को बड़ा झटका, संदीप माहेश्वरी के खिलाफ वीडियो पोस्ट करने पर कोर्ट ने बिजनेस पार्टनर को फटकारा

नई दिल्ली: संदीप माहेश्वरी से विवाद मामले में विवेक बिंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बीच दिल्ली हाई कोर्ट ने बिंद्रा को झटका देते हुए एक फैसला सुनाया है. हाई कोर्ट ने विवेक बिंद्रा के यूट्यूब चैनल पार्टनर विकास कोटनाला को संदीप माहेश्वरी के खिलाफ किसी भी तरह का अपमानजनक कॉन्टेंट पोस्ट करने से रोक दिया है. कोटनाला और बिंद्रा के बीच कनेक्शन सामने आने के बाद अदालत ने यह आदेश पारित किया है.

माहेश्वरी और बिंद्रा को भी रोका था

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 जनवरी को दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस प्रतीक जालान ने ये आदेश पारित किया है. जज जालान ने कहा कि विकास कोटनाला विवेक बिंद्रा की एक कंपनी में पार्टनर है. यानी दोनों के बीच में एक संबंध है. इसी वजह से कोटनाला द्वारा संदीप माहेश्वरी के खिलाफ कुछ भी पोस्ट करना, कोर्ट के उस आदेश को दरकिनार करता है जिसमें कोर्ट ने माहेश्वरी और बिंद्रा को एक-दूसरे के खिलाफ अपमानजनक कॉन्टेंट पोस्ट करने पर रोक लगाई थी. मालूम हो कि 22 दिसंबर 2023 को फरीदाबाद की एक सिविल कोर्ट ने संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा को एक-दूसरे के खिलाफ मानहानि के आरोप लगाने से रोक दिया था.

दोनों के बीच पूरा विवाद क्या है?

बता दें कि मशहूर यूट्यूबर संदीप माहेश्वरी ने 11 दिसंबर को अपने यूट्यूब चैनल पर ‘BIG SCAM EXPOSED’ नाम से एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में संदीप माहेश्वरी बताते हैं कि कैसे एक बड़ा यूट्यूबर अपना कोर्स बेचता है, जिसकी कीमत हजार से लेकर लाखों रुपये में होती है. वहीं, कोर्स में कुछ भी खास नहीं होता और जो भी लोग कोर्स लेते हैं, उन्हें कहा जाता है कि वे बाकी लोगों को भी ये कोर्स बेचें. माहेश्वरी के इस वीडियो में ‘एक बड़े यूट्यूबर’ शब्द का इस्तेमाल किया गया था.

विवेक बिंद्रा ने खारिज किया आरोप

संदीप माहेश्वरी का ‘BIG SCAM EXPOSED’ वीडियो काफी वायरल हो गया. इसके बाद वीडियो माहेश्वरी ने बताया कि उन्हें वो वीडियो हटाने की धमकी दी जा रही है. जिसके बाद विवेक बिंद्रा की एंट्री होती है. उन्होंने यूट्यूब कम्युनिटी पर लिखा, ‘संदीप भाई, मैंने आपका वीडियो देखा. क्योंकि आपने कन्फर्म किया है कि ये मुझसे और मेरी कंपनी से संबंधित है तो मुझे लगता है कि मुझे अपनी ऑफिशियल ID से इस पर खुलकर चर्चा करनी चाहिए, ताकि दर्शकों के मन में कोई कन्फ्यूजन न रहे.’ इसके साथ ही बिंद्रा ने माहेश्वरी द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया. फिलहाल यह मामला अब कोर्ट में पहुंच चुका है.

यह भी पढ़ें-

Vivek Bindra Case: मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी ने की धारा बढ़ाने की मांग

Tags

Delhi High CourtinkhabarSandeep Maheshwari NewsVived Bindra vs Sandeep MaheshwariVivek Bindra news
विज्ञापन