पणजी। ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी को गोवा में बड़ा झटका लगा है। राज्य में पार्टी का चेहरा रहे पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरो ने इस्तीफा दे दिया है। फलेरो की गिनती गोवा के दिग्गज नेताओं में होती है। वह गोवा में टीएमसी के चेहरा होने के साथ ही राज्यसभा सांसद भी थी। लुइजिन्हो फलेरो ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ ही राज्यसभा के सांसद पद से भी इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि फलेरो का दक्षिण गोवा में खासा दबदबा है। ऐसे में उनके पार्टी छोड़ने से तृणमूल कांग्रेस को आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में क्रिश्चियन बहुल दक्षिण गोवा में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। फलेरो टीएमसी में काफी पहले से जुड़े थे, उन्हें ममता बनर्जी का करीबी भी माना जाता है। उनके पार्टी छोड़ने पर टीएमसी ने एक बयान जारी किया है। पार्टी ने कहा है कि हम दक्षिण गोवा में दूसरा उम्मीदवार उतारेंगे। हम लुइजिन्हो फलेरो के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं, आशा है कि वो ऐसे ही गोवा की जनता की सेवा करते रहेंगे।
लुइजिन्हो फलेरो ने राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद कहा कि मैं टीएमसी छोड़ रहा हूं। मेरा अभी किसी दूसरी पार्टी में शामिल होने का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने कहा कि वह ममता बनर्जी के कहने पर टीएमसी में शामिल हुए थे। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि ममता जी के नेतृत्व में पार्टी गोवा में आगे बढ़ेगी। इसके साथ ही फलेरो ने कहा कि मेरे ऊपर विश्वास करने के लिए ममता बनर्जी का धन्यवाद।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…