नई दिल्ली। साउथ फिल्म इंड्रस्टी को बड़ा झटका लगा है। साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के पिता कृष्ण घट्टामनेनी का आज सुबह निधन हो गया है। घट्टामनेनी की उम्र 79 साल थी उन्होंने अपनी अंतिम सांस हैदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में ली। हैदराबाद के अस्पताल में ली अंतिम सांस कृष्ण घट्टामनेनी तेलुगू फिल्म इंड्रस्टी […]
नई दिल्ली। साउथ फिल्म इंड्रस्टी को बड़ा झटका लगा है। साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के पिता कृष्ण घट्टामनेनी का आज सुबह निधन हो गया है। घट्टामनेनी की उम्र 79 साल थी उन्होंने अपनी अंतिम सांस हैदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में ली।
कृष्ण घट्टामनेनी तेलुगू फिल्म इंड्रस्टी के जाने माने सुपर स्टार थे। बता दें कि कुछ महीनों पहले ही इनकी पत्नी और महेश बाबू की मां का भी निधन हुआ था। मीडिया रिपोर्ट की माने तो कुछ दिनों पहले घट्टामनेनी को हार्टअटैक आया था, जिसके बाद इनको आनन-फानन में हैदराबाद के एक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया।
बता दें कि महेश बाबू फिल्म इंड्रस्टी के बहुत बड़े नाम है। वहीं उनके पिता कृष्णा का असली नाम घट्टामनेनी शिवा रामा कृष्णा मूर्ति है। फिल्मों के लिए उन्होंने अपना नाम कृष्णा रखा था। ये एक्टर, प्रोड्यूसर,डायरेक्टर के साथ साथ एक राजनेता भी थे। उन्होंने 5 दशक में लगभग 350 मूवी में काम किया है। कृष्णा को पद्मविभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है।