जेल में बंद केजरीवाल को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री राजकुमार और MLA करतार सिंह बीजेपी में शामिल

नई दिल्ली: शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद और AAP विधायक करतार सिंह तंवर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. अगले साल होने वाले […]

Advertisement
जेल में बंद केजरीवाल को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री राजकुमार और MLA करतार सिंह बीजेपी में शामिल

Vaibhav Mishra

  • July 10, 2024 6:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद और AAP विधायक करतार सिंह तंवर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इन दोनों नेताओं के बीजेपी में शामिल होने को सीएम केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

आनंद की पत्नी भी बीजेपी में शामिल

पटेलनगर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक राजकुमार आनंद के साथ उनकी पत्नी वीणा आनंद भी भाजपा में शामिल हो गईं हैं. सभी नेता बुधवार को दिल्ली कार्यालय में भाजपा में शामिल हुए. इस दौरान दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह मौजूद रहे.

कुछ दिन पहले छोड़ी थी AAP

बता दें कि आबकारी मामले में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद राजकुमार आनंद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वे लोकसभा चुनाव से पहले बसपा में शामिल हो गए थे. फिर अब बसपा छोड़ उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. मालूम हो कि AAP छोड़ते वक्त राजकुमार ने दिल्ली के केजरीवाल सरकार को अनुसूचित जाति विरोधी बताया था.

यह भी पढ़ें

Delhi: जेल में बंद केजरीवाल से सत्ता छीनने की तैयारी में बीजेपी, बनाया जबरदस्त प्लान

Advertisement