Advertisement

पूर्व सांसद धनजंय सिंह को बड़ा झटका, अपहरण और रंगदारी मामले में मिली 7 साल की सजा

जौनपुर/लखनऊ: जौनपुर के बाहुबली सांसद धनंजय सिंह को बड़ा झटका लगा है. अपहरण और रंगदारी के मामले में जौनपुर की अदालत ने धनंजय सिंह को 7 साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने पूर्व सांसद पर 2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. बता दें कि धनंजय पर नमामि गंगे के […]

Advertisement
पूर्व सांसद धनजंय सिंह को बड़ा झटका, अपहरण और रंगदारी मामले में मिली 7 साल की सजा
  • March 6, 2024 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

जौनपुर/लखनऊ: जौनपुर के बाहुबली सांसद धनंजय सिंह को बड़ा झटका लगा है. अपहरण और रंगदारी के मामले में जौनपुर की अदालत ने धनंजय सिंह को 7 साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने पूर्व सांसद पर 2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. बता दें कि धनंजय पर नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर का अपहरण करने और रंगदारी मांगने का आरोप लगा था, जिसमें मंगलवार को एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया था.

अब लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकेंगे

बता दें कि 7 साल की सजा मिलने के बाद अब धनंजय सिंह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. वहीं, सजा के ऐलान के बाद कोर्ट रूम से बाहर निकलते वक्त धनंजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट का रूख करूंगा. उन्होंने कहा हैं चुनाव जरूर लड़ूंगा. ये सब मुझे चुनाव लड़ने से रोकने की साजिश है.

जानें क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि यह मामला 10 मई, 2020 का है. इस दिन मुजफ्फरनगर के रहने वाले नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने धनंजय सिंह और उनके साथी संतोष विक्रम के खिलाफ लाइन बाजार थाने में अपहरण, रंगदारी और अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी. अपनी एफआईआर में अभिनव सिंघल ने कहा था कि संतोष विक्रम और उनके दो साथियों ने मेरा अपहरण किया और धनंजय सिंह के आवास पर ले गए. इसके बाद धनंजय सिंह पिस्टल लेकर आए और गन पॉइंट पर उन्हें गंदी-गंदी गालियां दीं. इसके साथ ही रंगदारी भी मांगी.

Advertisement