नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई बड़े ऐलान किए हैं. वहीं, आज सीएम केजरीवाल ने खास और अलग घोषणा की है. आप प्रमुख केजरीवाल ने दुनिया के पहले वर्चुअल स्कूल के खुलने की घोषणा की है. राजधानी में आज देश का पहला वर्चुअल स्कूल खोलने की घोषणा की गई है। जिसका नाम दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल (Delhi Model Virtual School) रखा गया है। इस स्कूल में देश का कोई भी बच्चा कहीं से भी शिक्षा ले सकता है।
बता दें कि पहली बार कोरोना के समय वर्चुअल या ऑनलाइन क्लास का मॉडल सामने आया. कोरोना के वक्त कक्षाएं चलाने के लिए इस तरीके का उपयोग किया गया. लेकिन अब इस मॉडल को दूसरे मुद्दों के साथ उतारा गया है. इस स्कूल में क्लासेस ऑनलाइन होंगी और डिजिटल लाइब्रेरी से लेकर अन्य सभी जरूरी सुविधाएं ऑनलाइन ही दी जाएंगी। इसे स्कूल को गूगल और इंडिया नेट प्लेटफॉर्म ने बनाया है। इस स्कूल में देश भर के 13 से 18 साल के बच्चे एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इस वर्चुअल स्कूल में 12वीं क्लास के बच्चों को कापंटीटिव एग्जाम्स की तैयारी कराई जाएगी.
यहां स्किल ट्रेनिंग के प्रोग्राम भी चलेंगे और इस स्कूल का देश के कोने-कोने से हर बच्चा उपयोग कर सकता है.
ये स्कूल मुख्य तौर पर उन बच्चों के लिए है जो किसी न किसी कारण से पढ़ाई से दूर हैं.
वह सभी बच्चे पढ़ाई कर सकते है जो काम पर जाने के कारण, या वो लड़कियां जिनके मां-बाप का बाहर जाने से रोकते है.
वजह कोई भी हो हर बच्चा यहां से अपनी पढ़ाई जारी रख सकता है.
बच्चे या तो लाइव क्लास अटेंड कर सकते हैं या रिकॉर्डिंग देख सकते हैं, जैसा उन्हें सही लगता है.
ये स्कूल नौंवी से बारहवीं के लिए है लेकिन अभी केवल 9वीं क्लास के लिए आवेदन मंगाए गए हैं.
ये स्कूल दिल्ली बोर्ड ऑफ एजुकेशन से मान्यता प्राप्त होगा.
13 से 18 साल का कोई भी बच्चा जिसने 8वीं पास की हो, वह आवेदन कर सकता है.
अप्लाई करने के लिए आपको DMVS.ac.in पर जाना होगा.
IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…