जयपुर: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है. राज्य सरकार ने ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षण को 30 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल ने राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम में संशोधन के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान कर दी है. उनके इस फैसले से अब महिलाओं को रोजगार के ज्यादा अवसर मिलेंगे, जिससे वे आत्मनिर्भर होकर और सशक्त बनेंगीं.
बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी सरकार के कार्यकाल के छह माह पूरे होने पर यह बड़ी घोषणा की है. मालूम हो कि भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर 2023 को राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. शनिवार को भजनलाल सरकार के कार्यकाल के 6 महीने पूरे हो रहे हैं. गौरतलब है कि राजस्थान में ग्रेड थर्ड टीचर के 27 हजार पद खाली हैं. बताया जा रहा है कि आने वाले बजट में राज्य सरकार इन पदों पर भर्ती का ऐलान कर सकती है. नई भर्ती में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण मिलेगा, जिसकी वजह से ज्यादा महिलाएं भर्ती में चयनित हो सकेंगी.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ग्रेड थर्ड भर्ती में महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण की घोषणा तो कर दी है, लेकिन वर्तमान समय में जो नियम है, उसमें ग्रेड थर्ड भर्ती से पहले रीट की परीक्षा पास करना जरूरी है. बता दें कि रीट सिर्फ पात्रता परीक्षा है, जिसमें सफलता प्राप्त करने के बाद ही अभ्यर्थी ग्रेड थर्ड भर्ती में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कई बार रीट को खत्म करने की अपनी मंशा जाहिर कर चुके हैं, लेकिन अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है. अगर रीट को समाप्त किया जाता है तो फिर ग्रेड थर्ड भर्ती के लिए सीधे लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा, हालांकि रीट में इस तरीके का कोई भी प्रावधान नहीं है.
Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी, सेंट्रल जेल से किया गया फोन
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…