Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • MCD का बड़ा एक्शन, दृष्टि IAS कोचिंग सेंटर को किया सील, जाने यहां वजह…

MCD का बड़ा एक्शन, दृष्टि IAS कोचिंग सेंटर को किया सील, जाने यहां वजह…

नई दिल्ली: अभी कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर में बड़ा हादसा हुआ था. वहीं इस हादसे को देखते हुए एमसीडी एक्शन मोड में आ गया है. एमसीडी कमिश्नर ने कहा कि जहां-जहां अवैध बेसमेंट हैं, उनपर सर्वे कर के सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं तमाम अवैध कोचिंग […]

Advertisement
dristi ias classes
  • July 30, 2024 7:54 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: अभी कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर में बड़ा हादसा हुआ था. वहीं इस हादसे को देखते हुए एमसीडी एक्शन मोड में आ गया है. एमसीडी कमिश्नर ने कहा कि जहां-जहां अवैध बेसमेंट हैं, उनपर सर्वे कर के सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं तमाम अवैध कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई की गई है. इसी बीच एक फेमस कोचिंग सेंटर यानी की दृष्टि कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया है.

 

कोचिंग क्लास की लिस्ट

 

वहीं दृष्टि कोचिंग सेंटर के साथ-साथ ही दिल्ली के कुछ और भी कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया है. बता दें कि उसी कोचिंग सेंटर को सील किया गया है, जो बेसमेंट में चल रही थी. तो आइए आपको लिस्ट के जरिए बताते है, किन-किन को सील किया गया  है.

 

. आईएएस गुरुकुल
. चहल अकादमी
. प्लूटस अकादमी
. साई ट्रेडिंग
. आईएएस सेतु
. टॉपर्स अकादमी
. दैनिक संवाद
. सिविल्सडेली आईएएस
. करियर पावर
. 99 नोट्स
. विद्या गुरु
. गाइडेंस आईएएस
. आईएएस के लिए आसान
. एसे फॉर आईएएस

 

मेयर शैली  ने क्या कहा?

 

बता दें कि दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने सोमवार को MCD कमिश्नर और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ इमरजेंसी बैठक की. वहीं बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि राजेंद्र नगर में जो कोचिंग सेंटर में घटना हुई है, वे बेहद दुखद है. हालांकि जैसे ही इस बात की जानकारी मुझे मिली, मैं वैसे ही मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया. वहीं घटना का जायजा लेते हुए मैंने MCD कमिश्नर को एक पत्र लिखा. उन्होंने बताया कि पत्र में लिखा कि दिल्ली में ऐसे जितने भी कोचिंग सेंटर हैं, जो अवैध तरीके से चलाए जा रहे हैं, जो नियमों का उल्लघंन कर रहे हैं, उन पर कार्वाई की जाए.

 

 MCD ने लिया एक्शन

 

उन्होंने आगे कहा कि इस हुए घटना के लिए जितने भी जिम्मेदार अधिकारी हैं, उन पर भी कार्रवाई की जाए. वहीं जब MCD ने एक्शन लेना शुरू किया, तो राजेंद्र नगर में सीलिंग ड्राइव चलाई गई. कल 13 और आज 6 कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया है. साथ ही साथ एंक्रोचमेंट हटाने की ड्राइव चलाई गई. मंगलवार को मुखर्जी नगर में भी सीलिंग ड्राइव चलाई गई. साथ ही परसों जो घटना घटी है, उसमें जो जिम्मेदार अफसरों पाए गए है, उन पर कार्रवाई भी की गई.

 

कार्रवाई की जाए

 

वहीं हुए बैठक के दौरान निर्देश दिए गए हैं कि जितने भी अवैध इंस्टीट्यूट हैं, जिनके पास MCD के बायलॉज के मुताबिक परमिशन नहीं है, उन पर कार्रवाई की जाए. अवैध तरीके से जितने भी कोचिंग सेंटर है, उन्हें बख्शा नहीं जाए. इस तरह की लापरवाही हरगिज बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अगर कोई अधिकारी ऐसी घटना में जिम्मेदार पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

 

 

ये भी पढ़ें: झारखंड में हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, 12 से ज्यादा लोग घायल

 

Advertisement