मध्य प्रदेश में आईटी का बड़ा एक्शन, शराब कारोबारी सोम डिस्टिलरीज के कई ठिकानों पर पड़ी रेड

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आईटी ने राजधानी भोपाल में बड़ी छापामार कार्रवाई की है. भोपाल निवासी शराब कारोबारी के यहां आईटी ने छापामार कार्रवाई की है. आईटी ने सोम ग्रुप के तीन ठिकानों पर कार्रवाई की है. वहीं सोम ग्रुप के अरेरा कालोनी, एमपी नगर सहित कई ठिकानों पर सर्चिंग जारी है. आय से अधिक संपत्ति और कई टैक्स के मामले में आईटी ने कार्रवाई की है. वहीं मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ में भी आईटी ने दबिश दी है।

आपको बता दें कि भोपाल में सोम डिस्टिलरीज के यहां आईटी ने छापामार कार्रवाई की है. भोपाल शाहपुरा क्षेत्र सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है. आज सुबह सात बजे मध्य प्रदेश में जाने माने शराब निर्माता कम्पनी के यहां इनकम टैक्स टीम ने छापा मारा है. वहीं सोम ग्रुप के त्रिलंगा, एमपी नगर और गुलमोहर समेत कई (ऑफिस और घर) पर एक साथ कार्रवाई शुरू की गई है।

बीस दिन पहले भी पड़ी थी आईटी की रेड

दरअसल 20 दिन पहले भी सीहोर जिले के बुदनी में आईटी ने ट्राइडेंट कंपनी पर छापामारी की कार्रवाई की थी. इस दौरान कंपनी के 35 से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई की थी. ग्रुप के खिलाफ वित्तीय गड़बडिय़ों की शिकायत मिलने पर पहुंची आईटी ने इलेक्ट्रॉनिक्स इक्विपमेंट्स दस्जावेज जब्त किए थे. आईटी ने दिल्ली, चंडीगढ़, सिरसा, पंजाब, बुदनी, लुधियाना सहित अन्य स्थानों पर एक साथ कार्रवाई की थी।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

assembly elections 2023elections 2023IT raidMP Assembly Election 2023MP electionMP Election 2023MP Election 2023 DateMP Election 2023 LiveMP Elections 2023MP Elections 2023 NewsMP Newsआईटी छापाएमपी चुनावएमपी चुनाव 2023एमपी चुनाव 2023 तिथिएमपी चुनाव 2023 लाइवएमपी चुनाव 2023 समाचारएमपी विधानसभा चुनाव 2023एमपी समाचारचुनाव 2023विधानसभा चुनाव 2023
विज्ञापन