September 14, 2024
  • होम
  • DGCA का बड़ा एक्शन, उड़ान प्रशिक्षण संगठन अलकेमिस्ट एविएशन की मंजूरी निलंबित

DGCA का बड़ा एक्शन, उड़ान प्रशिक्षण संगठन अलकेमिस्ट एविएशन की मंजूरी निलंबित

नई दिल्ली: विमानन निगरानी संस्था डीजीसीए ने एलकेमिस्ट एविएशन की उड़ान प्रशिक्षण संगठन की मंजूरी को निलंबित कर दिया है. वहीं यह कदम संगठन के एक प्रशिक्षु विमान दुर्घटना में शामिल होने के दो सप्ताह से भी कम समय के बाद उठाया गया है, जिसमें विमान में सवार दो लोगों-प्रशिक्षक और प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई थी.

किया गया ऑडिट

20 अगस्त को दुर्घटना के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 23 और 24 अगस्त को अलकेमिस्ट एविएशन का एक विशेष सुरक्षा ऑडिट किया और कहा कि ऑडिट के दौरान कई कमियां और नियामक प्रावधानों का गैर-अनुपालन पाया गया.

मंजूरी निलंबित

बता दें कि अल्केमिस्ट एविएशन झारखंड के जमशेदपुर सोनारी हवाई अड्डे पर स्थानीय उड़ान में है. नियामक ने कहा कि उसने अलकेमिस्ट एविएशन को उड़ान प्रशिक्षण संगठन के रूप में काम करने के लिए दी गई मंजूरी को निलंबित कर दिया है. जिसमें कहा गया है कि एफटीओ को अनिवार्य अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए अनिवार्य रूप से डे नोवो सुधार प्रक्रिया से गुजरना होगा.

Also read….

ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ने 3 साल की उम्र में पूछे बड़े सवाल, मां की बोलती हो गई बंद!

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन