Inkhabar logo
Google News
NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI का बड़ा एक्शन, शिक्षा मंत्रालय की शिकायत पर दर्ज की FIR

NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI का बड़ा एक्शन, शिक्षा मंत्रालय की शिकायत पर दर्ज की FIR

नई दिल्ली: NEET-UG पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आज बड़ा एक्शन लिया है. जांच एजेंसी ने मामले में पहली एफआईआर दर्ज की है. सीबीआई ने यह केस शिक्षा मंत्रालय की शिकायत के आधार पर दर्ज किया है. बता दें कि कल यानी 22 जून को केंद्र सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी.

कई धाराओं में दर्ज किया गया केस

सीबीआई ने यह एफआईआर अनजान लोगों के खिलाफ कई धाराओं में दर्ज की है, जिसमें IPC के सेक्शन 120-B (क्रिमिनल कॉन्सिपरेसी) और 420 (चीटिंग) सहित कई धाराएं शामिल हैं. CBI ने यह FIR एजुकेशन मिनिस्ट्री से मिले हुए कुछ रेफरेंस के आधार पर दर्ज की है.

ग्रेस मार्क्‍स वालों का रिएग्जाम जारी

वहीं, 5 मई को हुई NEET परीक्षा के रिजल्‍ट में ग्रेस मार्क्‍स पाने वाले कैंडिडेट्स आज रीएग्‍जाम दे रहें हैं. कुल 1563 कैंडिडेट्स दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे के बीच शेड्यूल यह रीएग्जाम दे रहे हैं. बता दें कि NTA ने 20 जून को रीएग्‍जाम के एडमिट कार्ड जारी किए थे. इस एग्जाम का रिजल्‍ट 30 जून तक जारी होगा. इसके बाद संशोधित रिजल्ट जारी किया जाएगा, फिर 6 जुलाई से काउंसलिंग शुरू होगी.

यह भी पढ़ें-

पेपर लीक करने पर 10 साल की जेल, एक करोड़ जुर्माना, जानें माफियाओं पर क्या एक्शन लेगी सरकार

Tags

CBIinkhabarNEET UG Examneet ug paper leakNEET-UG Exam NewsNEET-UG paper leak case
विज्ञापन