NIA Raid: आतंकवादियों और ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ा एक्शन, देश के कई हिस्सों में NIA की छापेमारी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी आज भारत के कई राज्यों में आंतकवाद और ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है।

एक्शन मोड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि एनआईए देश में आंतकवाद और मादक पदार्थ के तस्करी से जुड़े मामलों में बड़ी कार्रवाई कर रही है। एनआईए ने पंजाब, दिल्ली एनसीआर, हरियाणा और राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में छापेमारी कर रही है।

झज्जर में पड़ा एनआईए का रेड

आज देश भर में एनाईए आंतकवाद और ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है। इसके लोगों ने आज झज्जर के गैंगस्टर नरेश शेट्टी के घर पर रेड डाली है।

सुबह 4 बजे से ही शुरू है कार्रवाई

बता दें कि एनआईए की टीम गैंगस्टर नरेश शेट्टी के घर सुबह 4.00 बजे ही पहुंच गई थी और अब तक लगातार जांच जारी है। 4 घंटों से ही नरेश सेठी के परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है।

Tags

ed raids pfi in money laundering caseed raids pfi leaders in keralania raid across countrynia raided offices of sdpi and pfinia raidsnia raids at pfi officesnia raids at sdpi pfi officesnia raids at sdpi pfi offices in mangalurunia raids in apnia raids in biharnia raids in darbhangania raids in mangalorenia raids in telanganania raids latest newsnia raids newsnia raids pfinia raids todaysocial democratic party of india
विज्ञापन