नई दिल्ली। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मंगलवार सुबह भीषण हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग जयपुर के सामोद के रहने वाले थे और क्रूजर कार से हरिद्वार से लौट रहे थे। हाईवे पर कार के पास क्रूजर कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में करीब 12 लोग घायल भी हुए हैं।
सभी घायलों को बावल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बावल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार जिला जयपुर के ग्राम सामोद निवासी मलूराम अपने पिता की अस्थियां बनाने के लिए सभी रिश्तेदारों के साथ हरिद्वार गया था।
मंगलवार की सुबह सभी लोग क्रूजर कार से वापस जयपुर की ओर जा रहे थे। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव ओढ़ी के पास क्रूजर कार ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि क्रूजर ने कार को उड़ा दिया।
इस हादसे में मलूराम, महेंद्र कुमार, आशीष, सुगना और भोरी देवी की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वाले सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। हादसे की सूचना मिलते ही बावल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भिजवाया। घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। बता दें कि यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी दिल्ली जयपुर हाईवे पर हादसे होते रहते हैं।
इससे पहले 3 मार्च गुरुग्राम स्थित बिनौला के पास दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा सेलेरियो कार व कैंटर की जबरदस्त टक्कर के बाद हुआ था।
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…