दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 12 जख्मी

नई दिल्ली। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मंगलवार सुबह भीषण हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग जयपुर के सामोद के रहने वाले थे और क्रूजर कार से हरिद्वार से लौट रहे थे। हाईवे पर कार के पास क्रूजर कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में करीब 12 […]

Advertisement
 दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 12 जख्मी

Pravesh Chouhan

  • May 17, 2022 11:12 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मंगलवार सुबह भीषण हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग जयपुर के सामोद के रहने वाले थे और क्रूजर कार से हरिद्वार से लौट रहे थे। हाईवे पर कार के पास क्रूजर कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में करीब 12 लोग घायल भी हुए हैं।

सभी घायलों को बावल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बावल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार जिला जयपुर के ग्राम सामोद निवासी मलूराम अपने पिता की अस्थियां बनाने के लिए सभी रिश्तेदारों के साथ हरिद्वार गया था।

मंगलवार की सुबह सभी लोग क्रूजर कार से वापस जयपुर की ओर जा रहे थे। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव ओढ़ी के पास क्रूजर कार ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि क्रूजर ने कार को उड़ा दिया।

इस हादसे में मलूराम, महेंद्र कुमार, आशीष, सुगना और भोरी देवी की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वाले सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। हादसे की सूचना मिलते ही बावल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भिजवाया। घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। बता दें कि यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी दिल्ली जयपुर हाईवे पर हादसे होते रहते हैं।

पहला नहीं है हादसा

इससे पहले 3 मार्च गुरुग्राम स्थित बिनौला के पास दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा सेलेरियो कार व कैंटर की जबरदस्त टक्कर के बाद हुआ था। 

कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी,जबकि दो लोगों को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement