तमिलनाडु के शिवकाशी में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 8 लोगों की मौत

शिवकाशी/चेन्नई: तमिलनाडु के शिवकाशी में बड़ा हादसा हो गया है. यहां गुरुवार की शाम एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया. इस विस्फोट में दो महिलाओं समेत आठ लोगों की जान चली गई है. जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन कर्मी राहत-बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचे.

धमाके में घायल हुए लोगों को विरुधुनगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया हैं, जहां दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

200 से ज्यादा लोग कर रहे थे काम

बताया जा रहा है कि धमाके के वक्त पटाखा फैक्ट्री में 200 से ज्यादा लोग काम कर रहे थे. इस बीच अचानक भयानक विस्फोट हो गया. एक कमरे में हुआ धमाका बगल के भी कमरों तक फैल गया. धमाकों की वजह से देखते-देखते इमारत ढहने लगी. 7 कमरे तो पूरी तरह से जमींदोज हो गए.

घायलों को बचाने में आ रही दिक्कतें

फैक्ट्री में लगातार हो रहे धमाकों के चलते राहत-बचाव कर्मियों को घायलों को बचाने में काफी दिक्कत आ रही है. फिलहाल अभी तक 10 लोगों को फैक्ट्री के अंदर से बचाकर बाहर निकाला जा चुका है. दमकल विभाग और पुलिस की टीम अभी भी मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें-

तमिलनाडु में 666 करोड़ रुपये के सोने के गहनों से भरे ट्रक का सड़क हादसा, देखते ही जुट गई भीड़

तमिलनाडु की सीमेंट कंपनी माई होम ग्रुप को अंबुजा ने खरीदा, 413.75 करोड़ रुपये में हुई डील

Tags

Accident in firecracker factory of SivakasiAccident in Sivakasiinkhabartamil naduTamil Nadu Newsइनखबरतमिलनाडुतमिलनाडु के शिवकाशी में हादसातमिलनाडु न्यूजशिवकाशी की पटाखा फैक्ट्री में हादसा
विज्ञापन