शिवकाशी/चेन्नई: तमिलनाडु के शिवकाशी में बड़ा हादसा हो गया है. यहां गुरुवार की शाम एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया. इस विस्फोट में दो महिलाओं समेत आठ लोगों की जान चली गई है. जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन कर्मी राहत-बचाव कार्य के लिए मौके […]
शिवकाशी/चेन्नई: तमिलनाडु के शिवकाशी में बड़ा हादसा हो गया है. यहां गुरुवार की शाम एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया. इस विस्फोट में दो महिलाओं समेत आठ लोगों की जान चली गई है. जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन कर्मी राहत-बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचे.
धमाके में घायल हुए लोगों को विरुधुनगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया हैं, जहां दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि धमाके के वक्त पटाखा फैक्ट्री में 200 से ज्यादा लोग काम कर रहे थे. इस बीच अचानक भयानक विस्फोट हो गया. एक कमरे में हुआ धमाका बगल के भी कमरों तक फैल गया. धमाकों की वजह से देखते-देखते इमारत ढहने लगी. 7 कमरे तो पूरी तरह से जमींदोज हो गए.
फैक्ट्री में लगातार हो रहे धमाकों के चलते राहत-बचाव कर्मियों को घायलों को बचाने में काफी दिक्कत आ रही है. फिलहाल अभी तक 10 लोगों को फैक्ट्री के अंदर से बचाकर बाहर निकाला जा चुका है. दमकल विभाग और पुलिस की टीम अभी भी मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है.
तमिलनाडु में 666 करोड़ रुपये के सोने के गहनों से भरे ट्रक का सड़क हादसा, देखते ही जुट गई भीड़
तमिलनाडु की सीमेंट कंपनी माई होम ग्रुप को अंबुजा ने खरीदा, 413.75 करोड़ रुपये में हुई डील