Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जगन्नाथ यात्रा में फिर बड़ा हादसा, रथ से गिरे भगवान बलभद्र, 8 घायल

जगन्नाथ यात्रा में फिर बड़ा हादसा, रथ से गिरे भगवान बलभद्र, 8 घायल

ओडिशा के पुरी की जगन्नाथ रथ यात्रा में फिर से बड़ा हादसा हुआ है. ऐसा पहली बार हुआ है कि पहंडी के दौरान भगवान बलभद्र गिर गए, जिससे 8 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है.

Advertisement
जगन्नाथ यात्रा में फिर बड़ा हादसा, रथ से गिरे भगवान बलभद्र, 8 घायल
  • July 9, 2024 10:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

पुरी: ओडिशा के पुरी की जगन्नाथ रथ यात्रा में फिर से बड़ा हादसा हुआ है. ऐसा पहली बार हुआ है कि पहंडी के दौरान भगवान बलभद्र गिर गए, जिससे 8 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. आठों सेवायतों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 5 लोगों की गंभीर चोट लगी है.

7 जुलाई को मची थी भगदड़

बता दें कि इससे पहले 7 जुलाई को भी जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान भगदड़ मच गई थी. दरअसल नंदीघोष रथ को खींचते समय भीड़ बेकाबू हो गई और इस वजह से 400 लोग घायल हो गए. घायल श्रद्धालुओं को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं एक श्रद्धालु की मौत दम घुटने से हो गई. कहा जाता है कि जो लोग इस रथयात्रा में शामिल होते हैं, उन्हें 100 यज्ञ के बराबर पुण्य मिलता है.

मौसी के यहां पहुंचे भगवान जगन्नाथ

53 साल बाद पुरी जगन्नाथ यात्रा (7-8 जुलाई) दो दिनों तक चली. 8 जुलाई को यात्रा के दूसरे दिन भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ गुंडिचा मंदिर पहुंचे. आज भगवान मंदिर में प्रवेश करेंगे, जिसके बाद 7 दिनों तक यहीं रहेंगे. फिर 15 जुलाई, सोमवार को अपने रथों में बैठकर तीनों वापस जगन्नाथ मंदिर आएंगे.

यह भी पढ़ें-

Jagannath Rath Yatra : जगन्नाथ रथयात्रा में भगदड़ जैसे हालात! दम घुटने से एक श्रद्धालु की मौत कई घायल

Advertisement