Advertisement

Bibhav Kumar: स्वाति मालीवाल मारपीट केस में बिभव कुमार की रिमांड 4 दिन और बढ़ी

नई दिल्ली: AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार की रिमांड 4 दिन और बढ़ गई है. पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद बिभव कुमार को आज (शुक्रवार) तीस हजारी कोर्ट लाया गया था, जहां कोर्ट ने उसकी रिमांड 4 दिन के लिए और बढ़ा […]

Advertisement
Bibhav Kumar: स्वाति मालीवाल मारपीट केस में बिभव कुमार की रिमांड 4 दिन और बढ़ी
  • May 24, 2024 4:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार की रिमांड 4 दिन और बढ़ गई है. पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद बिभव कुमार को आज (शुक्रवार) तीस हजारी कोर्ट लाया गया था, जहां कोर्ट ने उसकी रिमांड 4 दिन के लिए और बढ़ा दी है. बता दें कि बिभव को दिल्ली पुलिस ने 18 मई को गिरफ्तार किया था.

मारपीट केस में स्वाति का पहला इंटरव्यू

बता दें कि राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई मारपीट के बाद पहली बार कोई इंटरव्यू दिया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से मारपीट केस को लेकर बातचीत की है. इस दौरान मालीवाल ने कहा कि वो 13 मई को सुबह करीब 9 बजे सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने उनके आवास पर गई थीं. वहां पर उन्हें स्टाफ ने ड्राइंग रूम में बैठाया और कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल घर पर हैं और कुछ ही देर में उनसे मुलाकात करेंगे.

मालीवाल ने इंटरव्यू में और क्या कहा?

स्वाति ने इंटरव्यू में आगे कहा कि उसी वक्त बिभव कुमार वहां पर आते हैं और उनके साथ मारपीट करना शुरू कर देते हैं. मालीवाल ने कहा कि बिभव ने मुझे सात से आठ थप्पड़ मारे. फिर मैंने जब उन्हें धक्का देने की कोशिश की तो उन्होंने मेरे पैर को पकड़ लिया और मुझे नीचे घसीटना शुरू कर दिया. AAP सांसद ने कहा कि इस दौरान मेरा सिर सेंट्रल टेबल से टकरा गया और मैं नीचे गिर गई. फिर उन्होंने (विभव) मुझे लातों से मारना शुरू कर दिया. मैं बहुत जोर चिल्ला रही थी, लेकिन मेरी मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया.

यह भी पढ़ें-

सामने आई स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट, आंख और पैर पर मिले चोट के निशान

Advertisement