Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मोहब्बत हो तो ऐसी: कीचड़ में गंदे न हों पत्नी के पैर, भूटान के पूर्व पीएम ने पीठ पर बैठाकर पार कराई सड़क

मोहब्बत हो तो ऐसी: कीचड़ में गंदे न हों पत्नी के पैर, भूटान के पूर्व पीएम ने पीठ पर बैठाकर पार कराई सड़क

भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे का एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उस फोटो में शेरिंग तोबगे अपनी पत्नी टाशी डोमा को अपनी पीठ पर बैठाकर चल रहे हैं ताकी जमीन की मिट्टी से उनके पांव गंदे ना हो जाएं. ट्विटर पर लोगों ने इस फोटो को लेकर काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

Advertisement
Bhutan former PM Tshering Tobgay carried his wife Tashi Doma on his back to prevent her feet from dust
  • September 15, 2018 4:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. एक दूसरे को प्यार जताने कोई भी तरीका हो सकता है. ऐसे में भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने अपनी पत्नी के लिए कुछ अलग ही अंदाज में प्रेम जताया है. दरअसल एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें भूटान के पूर्व पीएम अपनी पत्नी को पीठ पर बैठाकर आगे बढ़ रहे हैं ताकी उनके पांव जमीन पर गंदे ना हो जाएं. खुद पूर्व पीएम ने अपना यह फोटो ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर किया है.

गौरतलब है कि पूर्व पीएम शेरिंग तोबगे ने 12 सितंबर को फोटो पोस्ट की थी. फोटो के साथ उन्होंने लिखा था कि ‘सर वाल्टर रेले (अंग्रेजी लेखक) की तरह डेशिंग तो नहीं लेकिन एक पुरुष वो कर रहा है जो उसे अपनी पत्नी के पांव साफ रखने के लिए करना चाहिए’. पीएम की पोस्ट शेयर होने के बाद वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. ट्विटर पर काफी लोगों ने पूर्व पीएम की इस फोटो के लिए प्रतिक्रियाएं दी. नीचे देखिए फोटो को देखकर ट्वीटर पर क्या बोले लोग-

पूर्व पीएम ने खुद शेयर किया फोटो 

बता दें कि पूर्व पीएम शेरिंग तोबगे एक राजनेता और पर्यावरणविद् हैं. बीती जुलाई 2013 से अगस्त 2018 तक ये भूटान के प्रधानमंत्री रहे हैं. उनकी पत्नी का नाम टाशी डोमा है. इसके साथ ही शेरिंग तोबगे पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के सह संस्थापक भी हैं.

अनोखा विवाह : 30 साल साथ में रहने के बाद 70 साल के बुजुर्ग प्रेमी ने रचाई शादी

बाहुबली का किला तो आप सच में नहीं देख पाएंगे, मगर कुछ वैसा ही देखना है तो रणकपुर का रुख करें

 

Tags

Advertisement