चंडीगढ़. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में किसानों का कर्ज माफ कर चुकी कांग्रेस सरकार अब अन्य राज्यों के चुनाव में भी इस दांव को अजमाने के मुड के दिख रही है. हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस बात का संकेत दिया है. हरियाणा में दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हुड्डा ने कहा कि यदि राज्य में कांग्रेस सत्ता में आती है तो मात्र छह घंटे में किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा. हरियाणा में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के इस बयान को अहम माना जा रहा है.
किसानों की कर्जमाफी के साथ ही हुड्डा ने कहा कि राज्य में कांग्रेस के सत्ता में आते ही वृद्धा पेंशन की राशि दो हजार से बढ़ाकर तीन हजार कर दी जाएगी और बिजली बिल में 50 प्रतिशत की कटौती का ऐलान मात्र 12 घंटों के अंदर किया जाएगा. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के इन बयानों को लोकसभा चुनाव 2019 के साथ-साथ विधानसभा सभा चुनाव से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. बता दें कि लोकसभा चुनाव अप्रैल से मई के बीच होना है. जबकि हरियाणा विधानसभा चुनाव सितंबर-अक्टूबर 2019 में होना है.
किसानों की कर्जमाफी का वायदा कर कांग्रेस भाजपा से तीन राज्यों की सत्ता ले चुकी है. साल 2018 में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान किसानों का कर्ज माफ करने का वायदा किया था. सत्ता संभालते ही कांग्रेस ने वायदे के अनुसार किसानों का कर्ज माफ भी किया. कांग्रेस की देखादेखी भाजपा ने भी असम और गुजरात में किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की.
किसानों की कर्जमाफी का ऐलान जिसतरीके से चुनाव जीतने का फॉर्मूला बनता जा रहा है उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2019 में भी किसान के मुद्दें अहम होंगे. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार भी किसानों पर फैसला लेने की तैयारी में जुटी है. भाजपा के अंदरखाने से यह जानकारी मिली है कि नए साल में भाजपा किसानों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरूण जेटली और कृषि मंत्ती राधा मोहन सिंह को आला अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए देखा गया था.
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। कुछ दिन पहले ही…
राजस्थान के श्रीगंगानगर के संत कृपाल नगर में चार लड़कियां पिछले पांच साल से किराए…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया है, लेकिन स्थिति अभी…
देश में ठंड़ अपना कहर बरपा रही है। कड़ाके की ठंड से लोगों की कंपकंपी…
तिरुपति में बीती रात बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मची भगदड़ में 6 लोगों…
तिरुपति मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में भगदड़ मचने से बीती…