रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजा है। चैतन्य को ईडी ने कल यानी मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया है।
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार-10 मार्च को बघेल के 14 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस दौरान उनके आवास पर बड़ी संख्या में कैश मिला। बताया जा रहा है कि नोट इतना ज्यादा है कि उसे गिनने के लिए जांच एजेंसी को मशीन मंगानी पड़ी है। मालूम हो कि ये छापेमारी शराब घोटाले के मामले में हुई है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आने के बाद भूपेश बघेल के समर्थक भी वहां पहुंच गए। भूपेश के समर्थकों ने कार्रवाई के विरोध में नारे लगाना शुरू कर दिया। इसके बाद करीब 5 घंटे बाद ईडी के अधिकारियों ने नोट गिनने की मशीन मंगाई। इसे लेकर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने खूब विरोध किया। बताया जा रहा है कि ईडी ने पैसे गिनने के साथ ही नोट गिनने वाली मशीन भी मंगवाई है।
बता दें कि ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के परिसरों पर भी छापेमारी की है। चैतन्य बघेल के करीबी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल और कई अन्य लोगों के ठिकानों में पर तलाशी ली जा रही है।