September 28, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दो घूंट पानी के लिए तरसा करोड़ों का मालिक गैंगस्टर मुख्तार, दर्दनाक मौत
दो घूंट पानी के लिए तरसा करोड़ों का मालिक गैंगस्टर मुख्तार, दर्दनाक मौत

दो घूंट पानी के लिए तरसा करोड़ों का मालिक गैंगस्टर मुख्तार, दर्दनाक मौत

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : June 4, 2022, 8:20 pm IST

नई दिल्ली, करोड़ों के मालिक और 24 घंटे गुर्गों से घिरा रहने वाला गैंगस्टर मुख्तार मलिक बस दो घूंट पानी के लिए तरस गया. जानकारी के अनुसार भोपाल से फरार होने के बाद मुख्तार राजस्थान के झालावाड़ में गैंगवार में घायल हालात में जंगलों में भटकता रहा. दो दिन तक भूख-प्यास से तड़पकर उसकी मौत हो गई. मुख्तार की दर्दनाक मौत का खुलासा उसकी पीएम यानी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के जरिये हुआ है.

पैरों में पड़े छाले

मुख्तार की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बताती है कि उसके पैरों में छाले पड़े हैं. गैंगस्टर के पैरों में पड़े ये फफोले जंगल में चलने के कारण हुए थे. मुख्तार के पैर इस तरह से घायल हैं कि उसकी चमड़ी भी खाल से अलग हो चुकी है. शॉर्ट पीएम रिपोर्ट बताती हैं कि आखिर किन हालातों में उसकी मौत हुई. वहीं दूसरी ओर मुख्तार का साथी विक्की वाहिद भी उसे छोड़कर भोपाल भाग आया था. जानकारी के अनुसार मुख्तार पानी की तलाश में जंगलों में भटक रहा था. जहां पानी न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई.

पत्नी के साथ भागा गैंगस्टर विक्की वाहिद

झालावाड़ के DSP गिरिधर सिंह बताते हैं कि मंगलवार देर रात गैंगवार में मुख्तार के साथ उसका साथी विक्की वाहिद भी था जो इस दौरान घायल हो गया था. इस गैंगवार की जानकारी विक्की ने मुख्तार की पत्नी शिबा मलिक को दी थी. इसके बाद पति की मदद के लिए शिबा मलिक बुधवार सुबह कार से भीमसागर बांध एरिया में भी पहुंची थी. इस जगह शिबा को विक्की मिला. जहां विक्की ने शिबा को जानकारी दी और कहा कि मुख्तार भाई ठीक हैं, वह दरगाह में छिपे हैं. शिबा को गुमराह करने के बाद विक्की शिबा मलिक के साथ कार में बैठकर मध्यप्रदेश बॉर्डर पर जा पहुंचा. जिसके बाद शिबा ने इस बात की सूचना पुलिस को दी थी. जहाँ से पुलिस मुख्तार की तलाश में जुट गई.

लोगों ने घिसटते हुए देखा

डीएसपी गिरिधर सिंह ने मामले में जानकारी दी और बताया कि शुक्रवार सुबह गांव वालों ने मुख्तार को जंगल की ओर घिसटते हुए देखा था. वह भूख-प्यास से बुरी तरह तड़प रहा था और इतना थक चुका था कि मुख्तार अपनी बोलने की क्षमता भी खो चुका था. गैंगस्टर के पैरों से खून बह रहा था. चमड़ी पैरों से पूरी तरह कट चुकी थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि जगह की जानकारी न होने के कारण वह काफी लम्बे समय तक जंगलों में भटकता रहा.

61 वर्ष में 58 केस

बता दें, 21 साल की उम्र में पहली बार रेप केस में जेल जाने वाले गैंगस्टर मुख्तार की उम्र 61 साल थी. इसी उम्र से उसके अपराध की फेहरिस्त लंबी होती गई. बीते मंगलवार-बुधवार रात उसकी और राजस्थान के बंटी गैंग के बीच हुई झड़प उसकी आखिरी गैंगवार बन गई. दोनों गैंग के बीच भीमसागर बांध के कैचमेंट एरिया में मछलियां पकड़ने को लेकर विवाद चल रहा था. जिसे लेकर दोनों ने आपसी फायरिंग की. इस फायरिंग में मुख्तार गैंग के एक गुर्गे कमल की मौत हो गई थी. वहीं मुख्तार का राइट हैण्ड विक्की भी बुरी तरह से घायल हो गया था.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags