लखनऊ: हाथरस भगदड़ कांड के बाद सुर्खियों में आए नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. भोले बाबा समेत कई फर्जी बाबाओं की मुश्किलें बढ़ने वाली है. भोले बाबा को लेकर साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद बड़ा फैसला लेने वाला है. अखाड़ा परिषद भोले बाबा को जल्द ही फर्जी संत घोषित करेगा. लोगों से भोले बाबा जैसे फर्जी संतों से आगाह रहने की अपील की जाएगी. अखाड़ा परिषद जुलाई के तीसरे हफ्ते में प्रयागराज में बैठक करेगा. इस बैठक में भोले बाबा समेत संत और भगवान होने का दावा करने वाले कई भगवाधारियों और कथावाचकों पर बड़ा फैसला होगा. इन बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें छह सवाल पूछे गए, जिसका चौंकाने वाला परिणाम सामने आया है.
Q. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद बाबा साकार हरि को फ़र्जी संत घोषित करेगा, आपकी राय
सही फैसला- 87.00%
ग़लत फैसला- 9.00%
कह नहीं सकते- 4.00%
Q. क्या हाथरस वाले बाबा के अवैध आश्रमों पर बुलडोज़र एक्शन होना चाहिए?
हां- 69.00%
नहीं- 8.00%
क़ानून के मुताबिक़ एक्शन- 22.00%
कह नहीं सकते- 1.00%
Q. क्या वकील ए पी सिंह ने पब्लिसिटी के लिए बाबा साकार हरि का मुक़दमा अपने हाथ में लिया है?
हाँ- 65.00%
नहीं-12.00%
कह नहीं सकते- 23.00%
Q. क्या बाबा साकार हरि के बचाव में ज़हरीले स्प्रे वाले झूठ की कहानी बनाई जा रही है?
हाँ- 70.00%
नहीं- 16.00%
कह नहीं सकते- 14.00%
Q. बाबा साकार हरि पर कई आरोप लग रहे हैं, इनमें से कौन से आरोप में फ़ौरन एक्शन होना चाहिए?
ज़मीन का अवैध क़ब्ज़ा-10.00%
बिजली चोरी- 1.00%
चंदा के नाम पर वसूली- 9.00%
अंधविश्वास फैलाना- 74.00%
कह नहीं सकते- 6.00%
Q. क्या हाथरस वाला बाबा साकार हरि सम्मोहन विद्या के ज़रिए महिलाओं को वश में करता था?
हाँ- 64.00%
नहीं- 16.00%
कह नहीं सकते- 20.00%
बिहार में मानसून आते ही बढ़े सब्जियों के दाम, ‘महंगाई का जेब पर पड़ रहा असर’
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…