हाथसस भगदड़ पर भोले बाबा बोले: जो आया है उसे एक दिन जाना ही है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्थित हाथरस में भगदड़ की घटना के बाद स्वयंभू बाबा सूरजपाल उर्फ़ भोले बाबा कासगंज के आश्रम पहुंचे और वहां 121 मौतों को लेकर विवादित बयान दे दिया. दो जुलाई को हुई भगदड़ घटना को लेकर भोले बाबा ने कहा कि जो व्यक्ति इस संसार में आया है उसे एक न एक […]

Advertisement
हाथसस भगदड़ पर भोले बाबा बोले: जो आया है उसे एक दिन जाना ही है

Yashika Jandwani

  • July 17, 2024 9:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्थित हाथरस में भगदड़ की घटना के बाद स्वयंभू बाबा सूरजपाल उर्फ़ भोले बाबा कासगंज के आश्रम पहुंचे और वहां 121 मौतों को लेकर विवादित बयान दे दिया. दो जुलाई को हुई भगदड़ घटना को लेकर भोले बाबा ने कहा कि जो व्यक्ति इस संसार में आया है उसे एक न एक दिन जाना ही है. होनी को कौन टाल सकता है. मीडिया से बातचीत करते हुए ‘भोलेबाबा’ ने कहा कि ‘हम दो जुलाई की घटना के बाद बेहद दुखी है लेकिन होनी को कौन टाल सकता है. जो आया है उसे एक दिन तो जाना ही है, भले ही कोई आगे-पीछे जाए.

‘भोलेबाबा’ का 2 जुलाई को हाथरस के सिकंदरराऊ में सत्संग था और उसमें भगदड़ मच गयी थी. इस भगदड़ के कारण 121 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी और काफी संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे. योगी सरकार की तरफ से इस घटना की जांच के लिए SIT और न्यायिक आयोग का गठन किया गया. इसके बाद राज्य सरकार को घटना की रिपोर्ट सौंपी गयी थी जिस पर कार्रवाई होनी है.

यह भी पढ़ें: हाथरस कांड के बाद पहली बार पैतृक गांव पहुंचे भोले बाबा, भक्तों का उमड़ा सैलाब

Advertisement