• होम
  • देश-प्रदेश
  • Bholaa Box Office : राम नवमी के अवसर पर हुई अजय देवगन और तब्बू की फिल्म रिलीज़, चारों ओर हैं चर्चे

Bholaa Box Office : राम नवमी के अवसर पर हुई अजय देवगन और तब्बू की फिल्म रिलीज़, चारों ओर हैं चर्चे

मुंबई: राम नवमी के शुभ अवसर पर बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन और मशहूर अभिनेत्री तब्बू की भोला फिल्म रिलीज़ हो चुकी है। आप अब अपने नज़दीकी सिनेमा घरों में इस फिल्म को देख सकते है हालांकि टिकट मिलने में होसके आपको थोड़ी कठनाई आये क्योंकि जब से निर्माताओं ने भोला के ट्रेलर का रिलीज़ […]

Bholaa: Ajay devgan and Tabbu
inkhbar News
  • April 10, 2023 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: राम नवमी के शुभ अवसर पर बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन और मशहूर अभिनेत्री तब्बू की भोला फिल्म रिलीज़ हो चुकी है। आप अब अपने नज़दीकी सिनेमा घरों में इस फिल्म को देख सकते है हालांकि टिकट मिलने में होसके आपको थोड़ी कठनाई आये क्योंकि जब से निर्माताओं ने भोला के ट्रेलर का रिलीज़ किया था, तभी से फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और इसकी एडवांस बुकिंग में काफी पहले से ही लग गए थे इसके अलावा इसमें और भी काफी बड़े कलाकार ने काम किया जिसमें संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, विनीत कुमार और गजराज राव शामिल हैं।

अजय-तब्बू की जोड़ी कर रही है कमाल

बता दें कि इस फिल्म को लेकर काफी हाइप है क्योंकि अजय देवगन और तब्बू की साथ में आखिरी फिल्म दृश्यम 2 एक बड़ी हिट थी। जिसके चलते फैंस दोनों की जोड़ी को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं।
बताया जा रहा है कि फिल्म के इस हाइप के कारण में 3D फैक्टर्स भी एक प्रमुख भूमिका निभाता है।

Bholaa Day 1 बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन की फिल्म के पहले दिन 15 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राज बंसल का मानना है कि चूंकि पिछले शुक्रवार दृश्यम 2 ने अछि कमाई की थी तो हो सकता है इसका प्रभाव भोला के बॉक्स ऑफिस पर देखा जा सकता है।
अगर ये अनुमान सच होता है तो भोला का कलेक्शन भी लगभग दृश्यम 2 के बराबर होगा।

जानिए फिल्म के बारे में

भोला तमिल फिल्म कैथी (2019) का रीमेक है जिसमें जेल से बाहर आने के बाद, भोला यानी अजय देवगन अपनी बेटी से मिलने की कोशिश करता है जो एक अनाथालय में रहती है, लेकिन उसकी ये प्लानिंग में कई बाधायें आती है, इसी स्टोरी लाइन पे निर्धारित ये एक एक्शन थ्रिलर मूवी है।

ये भी पढ़ें :-

Brahmastra 2:अयान मुखर्जी ने सीक्वल और पार्ट 3 की योजना का किया खुलासा, जानें रिलीज की तारीखें

करीना कपूर ने बताया कि 5 साल से एक ही ट्रैक पैंट पहन रहे हैं सैफ अली खान, छेद वाली टी-शर्ट का भी किया खुलासा