September 8, 2024
  • होम
  • भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का काराकाट से चुनाव लड़ने का ऐलान, कहा- मां से किया वादा पूरा करूंगा

भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का काराकाट से चुनाव लड़ने का ऐलान, कहा- मां से किया वादा पूरा करूंगा

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : April 10, 2024, 9:00 pm IST

पटना/नई दिल्ली: भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. इस बारे में जानकारी देते हुए पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट किया है. पवन सिंह ने कहा कि वो 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लडे़ंगे.

एक्स पर दी जानकारी

भोजपुरी गायक व पावरस्टार पवन सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए अपने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने लिखा, माता गुरुतरा भूमेरू अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी मां से वादा किया था कि मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा। मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लड़ूंगा। जय माता दी।

आसनसोल से चुनाव लड़ने से किया था इनकार

गौरतलब है कि बीजेपी ने पवन सिंह को आसनसोल से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने वहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद पवन सिंह ने ये कहा था कि वह चुनाव लड़ेंगे, लेकिन यह साफ नहीं किया था कि वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं अब पवन सिंह ने ऐलान कर दिया कि वह पश्चिम बंगाल के आसनसोल की सीट से नहीं, बल्कि बिहार के काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, वो किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे ये स्पष्ट नहीं हुआ है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन