नई दिल्ली : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से अपना नाम बनाने वाली रियलिटी टीवी स्टार और व्लॉगर संभावना सेठ अब राजनीति में शामिल हो गई हैं. संभावना सेठ ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली है. फिल्मों में अपना कमाल दिखा चुकी संभावना अब सियासी दांवपेंच लगाएंगी. संभावना सेठ ने दिल्ली में AAP दफ्तर में पार्टी की सदस्यता ली है. इसके बाद आम आदमी पार्टी की नई सदस्य ने मीडिया के साथ बातचीत की.
प्रेस कॉन्फ्रेंस ने संदीप पाठक ने मीडिया से कहा कि आम आदमी पार्टी का पूरे देश में विस्तार हो रहा है. इसी कड़ी में संभावना सेठ और ऊषा कॉल के पार्टी ज्वाइन करने से हमें मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और अन्य जगहों पर मजबूती मिलेगी। वह आगे कहते हैं कि नए लोगों के पार्टी में साथ जुड़ने से हमें अरविंद केजरीवाल जी के विजन को देशभर ले जाने में मदद मिलेगी.
संभावना सेठ ने इस दौरान मीडिया को बताया कि- ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी डांस से अलग राजनीति में भी कदम रखूंगी. ये मेरे नेचर में रहा था लेकिन मैंने कभी सोचना नहीं था. मैं कुछ अच्छा करना चाह रही हूं जहां मैं अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए भी लोगों से कनेक्ट और मदद करने की कोशिश करती हूं. चाहे डिप्रेशन हो या कोरोना काल के दौरान परेशानियां. वह आगे कहती हैं, ‘मैं 12 साल पहले भी संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल से बात कर चुकी थीं. मुझे बताने की जरूरत नहीं कि आज आम आदमी पार्टी कितना अच्छा काम कर रही है. फ्री बोलना आसान है लेकिन करना बेहद मुश्किल. मैं कहना चाहती हूं कि यहां आई हूं तो कुछ अच्छा ही करुँगी.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश से भाजपा नेता ऊषा कॉल भी आम आदमी पार्टी से जुड़ गई हैं. मध्य प्रदेश में नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा पार्षद ऊषा कॉल ने बताया कि मैं आदिवासी क्षेत्र से आती हूं और शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र के कामों को बढ़ावा देना चाहती हूं. इसलिए मैंने आम आदमी पार्टी को चुना.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…