यूपीः लेनिन, पेरियार और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बाद अब मेरठ में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी

त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति गिराए जाने के बाद से देश भर से मूर्तियों को तोड़ने की खबरें आ रही है. पेरियार, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बाद अब उपद्रवियों ने यूपी के मेरठ में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का सर धड़ से अलग कर दिया. मूर्ति किसने तोड़ी इस मामले पर अभी कुछ भी साफ नहीं हो पाया है.

Advertisement
यूपीः लेनिन, पेरियार और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बाद अब मेरठ में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी

Aanchal Pandey

  • March 7, 2018 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मेरठः त्रिपुरा में बीजेपी की जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने लेनिन की मूर्ति को बुल्डोजर से तोड़ दिया था जिसके बाद देश भर से मूर्तियां तोड़ने की खबरें आ रही हैं. लेनिन के बाद उपद्रवियों ने तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति को निशाना बनाया तो पश्चिम बंगाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति को खंडित कर दिया गया. जबकि अब यूपी के मेरठ में संविधान निर्माता भीमराव अंबेकर की मूर्ति को तोड़ दिया गया.

अंबेडकर की मूर्ति को किसने क्षतिग्रस्त किया अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आ पाई है. उपद्रवियों ने बाबा साहेब की मूर्ति से उनका सर अलग कर दिया. बता दें कि देश में इन दिनों मूर्तियों को तोड़ने की खबरें तेजी से आ रही हैं. जिस पर राजनीति गरमाई हुई है. जहां त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति तोड़ने पर सीपीआई ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला था तो वहीं बंगाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति तोड़ने पर भी खूब आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए.

गौरतलब है कि पूर्वोत्तर भारत के राज्य त्रिपुरा में पिछले 25 सालों से राज कर रही लेफ्ट से बीजेपी ने सत्ता हथिया ली. जिसके बाद राज्य के कई हिस्सों में तोड़फोड़ और आगजनी की खबरें आईं थी साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा लेनिन की मूर्ति गिराए जाने के बाद से पूरे देश भर में मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ शुरू हो गई है. जिस पर देश भर में राजनीति गरमाई हुई है.

यह भी पढ़ें- लेनिन-पेरियार की मूर्ति तोड़े जाने से PM मोदी नाराज, गृह मंत्री राजनाथ सिंह से की बात, सख्त कार्रवाई के निर्देश

मूर्तियां गिराने पर बोली बीजेपी- CPI ने कूड़े में फेंकी थीं बापू और नेहरू की फोटो

 

Tags

Advertisement