मुंबई. नए साल पर भीमा कोरेगांव में दलितों पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में भारी संख्या में दलितों ने प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शनकारी मुंबई के आजाद मैदान में दलित नेता प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व में इकट्ठे हुए. प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाले ‘यलगार मोर्चे’ को पुलिस की अनुमति नहीं मिल पाई जिसके कारण प्रदर्शनकारियों को सिर्फ आजाद मैदान तक ही सीमित रहने को कहा गया है. प्रकाश आंबेडकर ने महाराष्ट्र सरकार से मांग की थी कि 26 मार्च तक संभाजी को गिरफ्तार किया जाए वरना वे और उनके समर्थक प्रदर्शन करेंगे. यह मोर्चा पुणे से मुंबई पहुंचा है जहां आजाद मैदान में लोग इकट्ठे हुए.
शंभाजी भिडे पर भीम-कोरेगांव युद्ध की 200 वीं वर्षगांठ समारोह के दौरान दलितों के खिलाफ हिंसा भड़काने का आरोप है. हालांकि वे अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार करते रहे हैं. पुणे के पास भीमा कोरेगांव में युद्ध स्मारक के नजदीक दलितों पर हमला हुआ था. इसके बाद यहां हिंसा भड़क गई थी और एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी. इस हिंसा का दलित संगठनों ने विरोध किया था. दलित संगठनों का आरोप है कि यह पूरा विवाद संभाजी भिड़े और मिलिंज एकबोटे का किया-धरा है. डॉ. भीमराव अंबेडकर के पौत्र प्रकाश अंबेडकर ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भिडे की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था लेकिन केंद्र सरकार के मना करने पर गिरफ्तार नहीं किया गया है.
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता रामदास अठावले ने इस प्रदर्शन पर साफ किया कि उनकी पार्टी ‘यलगार मोर्चे’ का समर्थन नहीं कर रही है. प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि उन्हें ‘यलगार मोर्चे’ की अनुमति नहीं मिलने की जानकार रविवार शाम 4 बजे तक मिली थी. इसके बाद सभी लोगों से मना करना मुश्किल था क्योंकि लोग यहां के लिए निकल चुके थे.
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…