नई दिल्ली. भीमा कोरेगांव हिंसा के मामले में अलग अलग राज्यों में छापेमारी के बाद गिरफ्तार 5 एक्टिविस्टों में से एक मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा की पार्टनर सबा हुसैन ने आरोप लगाया है कि घर में बैठे पुलिस कर्मियों ने उनसे बेडरूम का दरवाजा खुला रखकर सोने के लिए कहा जिससे वे चौंक गईं. उन्होंने पुलिसकर्मी से माफी मांगने के लिए कहा. ये सब उनके दिल्ली के नेहरू एनक्लेव के आवास में हुआ जहां कोर्ट के आदेश पर गौतम नवलखा को नजरबंद करके रखा गया है. सबा ने कबा कि घर के अंदर वे और उनके दोस्त गौतम लगातार पुलिस की निगरानी में हैं. ऐसे में उन्होंने शुक्रवार सुबह यह सुनिश्चित किया कि एक महिला सिपाही सहित तीन पुलिसकर्मी घर से बाहर जायें. सबा ने बताया कि वहां मौजूद वकील ने उनसे कुछ कहा जिसके बाद वे लोग बाहर गए.
बता दें कि माओवादियों के साथ संपर्क रखने के चलते पूणे पुलिस ने नवलखा को गिरफ्तार किया था जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर उन्हें नजरबंद रखा गया है. गिरफ्तार किए गए सभी लोग कवि, लेखक, वकील और मानवाधिकार कार्य़कर्ता हैं. इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कहा है कि भीमा कोरेगांव की जांच का दायरा बढ़ने पीएम मोदी की हत्या की साजिश का भी खुलासा हुआ. इस गिरफ्तारी के बाद विपक्षी पार्टियों ने केंद्र पर जमकर हमला बोला है. इसके अलावा लेखिका अरुंधति रॉय ने इसे इमरजेंसी के हालात बताया है.
विदेश मंत्री S. जयशंकर आज यानि 24 दिसंबर से अमेरिका की अपनी छह दिवसीय यात्रा…
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लॉकर लूटने के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में…
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…