नई दिल्ली: भीमा-कोरेगांव मामले में नजरबंद माओवादी शुभचिंतक गौतम नवलखा को दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को राहत दी. कोर्ट ने उन्हें नजरबंदी से रिहा करते हुए ट्रांजिट रिमांड को भी रद्द कर दिया. प्रतिबंधित माओवादी संगठनों के साथ कथित तौर पर संपर्क होने को लेकर महाराष्ट्र पुलिस ने देशव्यापी छापेमारी के बाद 28 अगस्त को 5 माओवादी शुभचिंतकों को गिरफ्तार कर लिया था. इन्हीं 5 लोगों में गौतम नवलखा भी शामिल थे. अगले ही दिन सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस को उन्हें पुणे न ले जाने का आदेश देते हुए नजरबंद करने को कहा. सोमवार शाम दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि पुलिस को जो ट्रांजिट रिमांड निचली अदालत से नवलखा को हिरासत में रखने के लिए मिली थी वह अरक्षणीय है क्योंकि यह कानून और संविधान की जरूरतों को पूरा नहीं करता.
बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के बाद आया है, जिसमें उसने पांचों मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया था. कोर्ट ने पुणे पुलिस को जांच आगे बढ़ाने की इजाजत देते हुए विशेष जांच दल(एसआईटी) गठित करने से भी इंकार कर दिया था. साथ ही गौतम नवलखा के अलावा वामपंथी कार्यकर्ता कवि वरवर राव, वरनन गोंजालविस अरुण फरेरा और ट्रेड यूनियन कार्यकर्ता सुधा भारद्वाज की नजरबंदी चार हफ्तों के लिए बढ़ा दी थी.
न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर ने प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की तरफ से भी बहुमत के फैसले को पढ़ते हुए कहा था, पीठ के समक्ष पेश दस्तावेजों के अधार पर यह केवल राजनीतिक विचारों में असंतोष या मतभेद की वजह से गिरफ्तारी का मामला नहीं है. वहीं दोनों जजों से उलट जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ ने कहा था कि संविधान द्वारा दी गई स्वतंत्रता का कोई मतलब नहीं होगा, अगर पांचों मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न की अनुमति बगैर समुचित जांच के दी गई.
Virat Kohli: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के साथ विराट कोहली का विवाद कोई नया नहीं है. सैम…
सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं की मानें तो नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीएम देवेंद्र…
WTC Final 2025 Lord's London: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स में…
Pro Kabaddi League 2024: हरियाणा स्टीलर्स ने फाइनल में पटना पाइरेट्स को हराकर इतिहास रच…
बताया जा रहा है कि 2025 के पहले महीने यानी जनवरी में कभी भी नए…
60 हजार रुपयों के लिए नवजात शिशु को बेचकर पिता ने नई मोटरसाइकिल खरीद ली।…