Bhilai Steel Plant blast: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भिलाई स्टील प्लांट की गैस पाइपलाइन अचानक फटने से 6 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 14 लोग बुरी तरह घायल हैं. प्लांट के कोक ओवन सेक्शन के पास पाइपलाइन में धमाका हुआ.
रायपुर. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित भिलाई स्टील प्लांट में गैस पाइपलाइन फटने से 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि 14 लोग बुरी तरह घायल हैं. मंगलवार को हुई इस घटना में प्लांट के कोक ओवन सेक्शन के पास पाइपलाइन में धमाका हुआ. ये प्लांट राजधानी रायपुर से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. पुलिस और रेसक्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया. घायल लोगों में कुछ की हालत बेहद गंभीर है. मृत और घायल कर्मचारी हादसे के वक्त कर्मचारी कोक ओवन के पास काम कर रहे थे. फिलहाल घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है.
जहां घटना हुई है उस प्लांट का संचालन राज्य संचालित स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) द्वारा किया जाता है. इससे पहले पिछले साल नवंबर में, उत्तर प्रदेश के अनछहर में राष्ट्रीय थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) लिमिटेड के प्लांट में एक विस्फोट में 43 लोग मारे गए थे जबकि कई अन्य घायल हो गए थे.
इस घटना के लिए एक चार सदस्यीय जांच समिति ने ऑपरेटिंग स्टाफ की लापरवाही पर दोषी ठहराया. समिति की रिपोर्ट में कहा गया, यूनिट को बंद करने से दुर्घटना को रोका जा सकता था, लेकिन ऑपरेटिंग स्टाफ ने मैकेनिकल साइंस के सबसे बेसिक प्रिंसिपल को भी नजरअंदाज कर दिया. बता दें कि ये इस तरह की कोई पहली घटना नहीं हैं बल्कि इससे पहले भी निजी कंपनियों और फैक्ट्रियों की लापरवाही के चलते हुए धमाकों में जाने कितने मजदूरों ने अपने जान गंवाई है.
हैदराबाद डबल ब्लास्ट मामले में NIA की स्पेशल कोर्ट ने दो आरोपियों को दोषी करार दिया, 2 बरी