Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bhilai Nagar Election Results 2018 Winner Congress Devendra Yadav: बीजेपी कैंडिडेट प्रेम प्रकाश पांडेय को हरा भिलाई नगर सीट पर कांग्रेस के देवेंद्र यादव की बड़ी जीत

Bhilai Nagar Election Results 2018 Winner Congress Devendra Yadav: बीजेपी कैंडिडेट प्रेम प्रकाश पांडेय को हरा भिलाई नगर सीट पर कांग्रेस के देवेंद्र यादव की बड़ी जीत

Bhilai Nagar Constituency Chhattisgarh Assembly Election 2018 Prem Prakash Pandey VS Devender Yadav: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भिलाई नगर सीट पर भाजपा को हरा कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. मुख्यमंत्री रमन सिंह सरकार में मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय विधायक की हार हो चुकी है. कांग्रेस पार्टी ने इस बार भिलाई नगर सीट से युवा नेता देवेंद्र यादव को टिकट दिया जिसका उन्हें फायदा मिल गया है और 51044 वोटों से जीत हासिल कर ली है.

Advertisement
Bhilai Nagar Constituency Chhattisgarh Vidhan Sabha Election 2018
  • December 1, 2018 6:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

भिलाई नगर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद कांग्रेस कैंडिडेट देवेंद्र यादव ने जीत दर्ज कर ली है. भिलाई नगर सीट से बीजेपी कैंडिडेट और मौजूदा विधायक प्रेम प्रकाश पांडेय को हराते हुए देवेंद्र यादव ने 51044 वोटों से जीत हासिल की है. प्रेम प्रकाश पांडेय विधायक होने के साथ रमन सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं. प्रेम प्रकाश की मजबूती देखते हुए बीजेपी ने इस चुनाव में भी उन्हें ही अपना प्रत्याशी बनाया. हालांकि कांग्रेस अभी तक यहां से मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट देती आ रही थी लेकिन इस बार भिलाई नगर निगम के महापौर और कांग्रेस के युवा नेता देवेंद्र यादव को टिकट दिया गया है जिन्होंने बीजेपी कैंडिडेट को पीछे छोड़ दिया है.

Bhilai Nagar Constituency Chhattisgarh Assembly Election 2018 Results Highlights:

3.14 बजे. विधानसभा चुनाव 2018 में भिलाई नगर राज्य से बीजेपी सीट पर प्रेम प्रकाश पांडेय 22166 वोटों से पीछे चल रहे है. वहीं कांग्रेस के देवेंद्र यादव 24447 वोटों की गिनती से आगे बने हुए है. जल्द ही नतीजे घोषित हो जाएंगे.

1.30 बजे. छत्तसीगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में 90 सीटों के लिए हुई वोटिंग में कांग्रेस के पास कुल 58 सीटें, बीजेपी के पास कुल 15 और अन्य के पास 17 सीटें है. भिलाई नगर राज्य से बीजेपी कैंडिडेट प्रेम प्रकाश पांडेय को कांग्रेस के नेता देवेंद्र यादव ने पीछे कर दिया है. देखना होगा आने वाले कुछ घंटो में किसका पलड़ा भारी नजर आता है.

12.12 बजे. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के भिलाई नगर राज्य से खड़े बीजेपी प्रत्याशी प्रेंम प्रकाश पांडेय पीछे चल रहे है. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने अपनी बढ़त बनाई हुई है.

10.48 बजे. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के 11 राज्यों में से कौन आगे है और कौन पीछे इसका फैसला बस कुछ ही देर में आने वाला है. 1 घंटे बाद पता लग जाएगा कौन से राज्यों में कांग्रेस ने एक बार फिर बढ़त बनाई है. या फिर बीजेपी ने एक बार फिर कांग्रेस को पछाड़ा है.

9.51 बजे. आंकड़ो के मुताबिक, बीजेपी के पास कुल 23 सीट पर पिछड़ गई है. जबकि कांग्रेस के पास अब 60 और अन्य के खाते में 7 वोट आ चुके है. भिलाई नगर सीट से बसपा दीनानाथ जैसवार और बीजेपी के प्रेम प्रकाश पांडेय के बीच मुकाबला चल रहा है.

9.38 बजे. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की 90 सीटों पर रुझानों का नतीजा आया है. कांग्रेस ने 54 सीटों के साथ आगे चल रही है. बीजेपी के पास 30 सीट और अन्य के पास 6 सीट है. पहले चरण की नतीजा अभी नही आया है. 

9.26 बजे. छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर 30 सीटों पर रुझान आ  है. कांग्रेस 50, भाजपा  30 सीट और अन्य के खाते में 7 सीट है. 2 सीटों का फासला बाकी रह गया है जिसके बाद साफ हो जाएगा कांग्रेस और बीजेपी के पास कितनी सीट आई है.

9.10 बजे. तेजी से आंकड़े बदलते नजर आ रहे है. कांग्रेस 40 सीटों से आगे चल रही है. बीजेपी 30 और अन्य के खाते में 6 सीट है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की 90 सीटों में से कुल 76 सीटों के रुझान आ गए है.

9. 08 बजे. ताजा आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस के पास अबतक 36 सीटों से आगे चल रही है. बीजेपी के पास 30 सीट हैं जबकि 4 सीट अन्य के खाते में गई है. भिलाई नगर सीट पर अभी रुझान आना बाकी है. 5 राज्यों में वोटों की गिनती जारी है.

गौरतलब है कि भिलाई नगर सीट से बीजेपी और कांग्रेस ने पिछले 20 सालों से अपने प्रत्याशी नहीं बदले थे. छत्तीसगढ़ के विभाजन से पहले भी साल 1993 के विधानसभा चुनाव से लेकर साल 2013 चुनाव तक भाजपा की ओर से रमन सिंह सरकार में मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय और कांग्रेस की तरफ से बदरूद्दीन कुरैशी उम्मीदवार रहे. साल 1993 में प्रेम प्रकाश पांडेय को इस सीट से जीत मिली लेकिन साल 1998 का चुनाव कांग्रेस के पक्ष में गया. जबकि साल 2003 के चुनाव में प्रेम प्रकाश पांडेय जीते लेकिन साल 2008 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और बदरूद्दीन कुरैशी विधानसभा पहुंचे. हालांकि साल 2013 में प्रेम प्रकाश पांडेय ने एक बार फिर भिलाई नगर सीट पर जीत हासिल की.

ये था 2013 के विधानसभा चुनाव का नतीजा (Bhilai Nagar Constituency Assembly Election Result 2013)

. छत्तीसगढ़ की बिलासपुर विधानसभा में साल 2013 में 1, 65, 950 मतदाता थे

. साल 2013 में बीजेपी प्रत्याशी और रमन सिंह सरकार में मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय को 55 हजार 654 वोट मिले और बड़ी जीत दर्ज की.

. कांग्रेस प्रत्याशी बदरूद्दीन कुरैशी को 38, 548 वोट मिले और उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बिलासपुर सीट पर बीजेपी को 52.35 फीसदी वोट पड़े.

. बीजेपी को मुकाबला देने वाली कांग्रेस को 36.26 फीसदी वोट मिले थे.

Kasdol Constituency Chhattisgarh Vidhan Sabha Election 2018: विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल की साख दांव पर, जानें 2013 में कसडोल विधानसभा सीट का रिजल्ट और विनर

Bilaspur Constituency Chhattisgarh Vidhan Sabha Election 2018: छत्तीसगढ़ का बिलासपुर सीट है भाजपा मंत्री अमर अग्रवाल का गढ़, जानें 2013 में बिलासपुर विधानसभा सीट का रिजल्ट और विनर

Tags

Advertisement