नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का दिल्ली में तीन दिवसीय कार्यक्रम भविष्य का भारत शुरू हो चुका है. इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संघ संस्थापक केबी हेडगेवार के जीवन के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि संघ को जानना है तो केशव बलिराम हेडगेवार को समझना होगा. भागवत ने कहा कि हेडगेवार जन्मजात देशभक्त थे. सिर्फ 11 साल की अल्पायु में ही उनके सिर से माता पिता का साया उठ गया था. इसके बावजूद उन्होंने डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी की. वह बचपन से पढ़ने-लिखने में कुशाग्र थे.
तीन दिन चलने वाली संघ की इस व्याख्यानमाला में सेना, खेल, फिल्म, उद्योग जगत, राजनीति और अन्य क्षेत्रों के बुद्धिजीवी भाग लेंगे. इस कार्यक्रम के जरिए संघ आरएसएस के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर करने की कोशिश में है. संघ ने इस कार्यक्रम में सिर्फ हिंदू ही नहीं बल्कि मुस्लिम एवं ईसाई संगठनों को भी बुलाया है. इसके अलावा मेट्रो मैन ई. श्रीधरन, थल सेना, वायु सेना और नौसेना के पूर्व अधिकारियों, इसरो के पूर्व वैज्ञानिकों, नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी सहित अलग-अलग क्षेत्रों की नामचीन हस्तियों को बुलाया गया है.
कार्यक्रम में मोहन भागवत ने कहा कि संघ समाज कल्याण के लिए काम करता है. हमारा काम हमारे बारे में बताता है. उन्होंने कहा कि किसी और संगठन की तुलना संघ से नहीं की जा सकती. संघ को आज भी गलत समझा जा रहा है. उन्होंने कहा कि समाज में परिवर्तन होगा तो सारे क्रिया कलापों में परिवर्तन होगा. समाज में जगह जगह ऐसे नायक होने चाहिए जिनसे लोग प्रेरित हों.
RSS Conclave Highlights:
दिल्ली चुनाव में इस बार केजरीवाल और आतिशी दोनों तरफ से घिरे हुए हैं। कांग्रेस…
लखन शर्मा नाम के युवक ने डोमिनोज से वेज पिज्जा का ऑर्डर दिया था, लेकिन…
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने…
अजमेर दरगाह विवाद के बीच मोदी सरकार में अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू चादर लेकर…
गीर्ट विल्डर्स ने कहा है कि मुझे पागल और बीमार इस्लामवादियों की परवाह नहीं है।…
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप पार्टी…