September 27, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BharatPe Ashneer Grover: भारतपे के सभी पदों से हटाए गए अशनीर ग्रोवर, फाइनेंशियल मिसडीड को लेकर बोर्ड ने लिया फैसला
BharatPe Ashneer Grover: भारतपे के सभी पदों से हटाए गए अशनीर ग्रोवर, फाइनेंशियल मिसडीड को लेकर बोर्ड ने लिया फैसला

BharatPe Ashneer Grover: भारतपे के सभी पदों से हटाए गए अशनीर ग्रोवर, फाइनेंशियल मिसडीड को लेकर बोर्ड ने लिया फैसला

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : March 2, 2022, 1:11 pm IST

BharatPe Ashneer Grover:

नई दिल्ली, भारतपे के बोर्ड ने आज कंपनी की बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए संस्थापक रहे अशनीर ग्रोवर को सभी पदों से हटा दिया है. कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि अशनीर अब कंपनी के कर्मचारी, निदेशक और संस्थापक नहीं है. हटाने के कराण को बताते हुए कंपनी ने कहा कि उनका परिवार वित्तीय गड़बड़ियों में लिप्त था ।

अशनीर ने इमोशनल लेटर लिख दिया था इस्तीफा

बता दे कि इससे एक दिन पहले अशनीर ने कंपनी के बोर्ड के नाम पर एक इमोशनल लेटर लिख कर अपना इस्तीफा दिया था. इस्तीफे में ग्रोवर ने भावुक बाते लिखते हुए कंपनी के वर्तमान बोर्ड पर कई आरोप लगाया था. अशनीर ने लिखा था कि मुझे इस बात का दुख हे कि जो कंपनी मैंने बनाई आज उसी कंपनी को मुझे छोड़ना पड़ रहा है. ग्रोवर ने कहा कि मुझे इस बात का हमेशा गर्व रहेगा कि भारतपे आज फिनटेक कंपनियों की लिस्ट में लीडर है।

मेरे ऊपर लगे आरोप आधारहीन है- अशनीर

कंपनी बोर्ड के द्वारा लगाए गए आरोप पर अशनीर ने कहा कि इस साल की शुरूआत में ही मुझे और मेरे परिवार को आधारहीन आरोप में फंसाया गया था. कंपनी के कुछ लोग मेरी छवि खराब करना चाहते है, वो कंपनी का हित करने का दिखावा तो करते है लेकिन सच्चाई तो ये है कि वो भारतपे का नुकसान कर रहे है।

 

यह भी पढ़ें:

Omicron: ओमिक्रॉन पर सख्त केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई मौजूदा कोविड गाइडलाइन्स

Drink Decoction to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन