BharatPe: अशनीर ग्रोवर ने SBI के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार की हायरिंग को बताया सबसे बड़ी गलती, कही ये बात

नई दिल्ली। भारतपे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने SBI के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार पर निशाना साधते हुए अपने एक ट्वीट के जरिए बड़ी बात कही है , उन्होंने कहा कि एसबीआई के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार की भारतपे में हायरिंग करना उनकी सबसे बड़ी गलती थी। बता दें , अब एसबीआई के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार इस समय भारतपे के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के चेयरमैन है। गौरतलब है कि , रजनीश कुमार करीब 4 दशक से देश के सबसे बड़े बैंक यानी एसबीआई से जुड़े थे। उन्होंने इस साल अक्टूबर में BharatPe को जॉइन किया है।

अश्नीर ग्रोवर ने दिया Bharatpe से इस्तीफा

बता दें , अश्नीर ग्रोवर ने इसी साल BharatPe के मैनेजिंग डायरेक्टर और बोर्ड डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दिया है। उनके ऊपर बोर्डरूम को लेकर कई तरह की गड़बड़ियों के इल्ज़ामों लगाए गए हैजिस की वजह से ग्रोवर को इस्तीफा देना पड़ा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक , रजनीश कुमार पर ये बयान देने से 5 दिन पहले ही उन्होंने BharatPe के CEO सुहैल समीर और जनरल काउंसिल , सुमीत सिंह को भी ट्विटर पर सवाल उठाए थे और उनके ऊपर भीटीका- टिप्पणी की थी।

अश्नीर ग्रोवर और उनके परिवार पर है केस दर्ज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबीक, इस बीच 8 दिसंबर को भरतपे कंपनी ने अश्नीर ग्रोवर, उनकी पत्नी माधुर जैन और परिवार के दूसरे सदस्यों पर केस किया, जिसमें फंड्स के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए 88 करोड़ रुपए की मांग की गई थी और उनकी भरपाई की मांग की है। इन सब के अलावा कंपनी ग्रोवर के खिलाफ 17 अलग-अलग मामलों में दिल्ली पुलिस की आर्थिक आपराधिक विंग में भी शिकायत दर्ज की गई है। इतना ही नहीं सिंगापुर के आर्बिट्रेशन में अश्नीर ग्रोवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

ashneer groverashneer grover be next to be sacked?ashneer grover bharatpeashneer grover leaked audioashneer grover memesashneer grover newsashneer grover shark tankashneer quitashneer resignbhakt banerjee
विज्ञापन