Gorakhpur- Phulpur Bypoll : उत्तर प्रदेश के मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वो यूपी के इन उपचुनाव में बड़े अंतर के साथ जीत हासिल करेंगे. बता दें ये सीट योगी आदित्यनाथ के सीएम और केशव प्रसाद मौर्य के डिप्टी सीएम बनने के बाद खाली हो गई थी. इस उपचुनाव में सपा और बसपा एक साथ चुनाव लड़ रही हैं.
गोरखपुर. आज उत्तर प्रदेश की दो सीटों गोरखपुर और फूलपुर पर उपचुनाव है. गोरखपुर सीट से बीजेपी की साख बचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एड़ी चोटी का जोर लगाया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स-ब-का (सपा, बसपा कांग्रेस) सूपड़ा साफ कर भारतीय जनता पार्टी फूलपुर और गोरखपुर चुनाव में बड़े अंतर के साथ विजय प्राप्त करेगी. बता दें ये सीट योगी आदित्यनाथ के सीएम और केशव प्रसाद मौर्य के डिप्टी सीएम बनने के बाद खाली हो गई थी.
इस दौरान योगी आदित्यनाथ से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर सवाल पूछा गया जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि अगर वो पीएम होते तो वो नोटबंदी के प्रस्ताव को डस्टबीन में डाल देते. इस सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल तो बहुत कुछ फाड़ देते हैं, इसीलिए जनता उनकी अपील को फाड़ देती हैं. राहुल जहां जहां जाते हैं कांग्रेस का सफाया करवा देते हैं. राहुल को स्वभाविक रूप से आत्ममंथन करना चाहिए आखिर वो हर राज्य में क्यों हारते जा रहे हैं.
इस उपचुनाव में सपा और बसपा एक साथ चुनाव लड़ रही हैं. जबकि कांग्रेस, बीजेपी और सपा-बसपा गठबंधन की बीच कड़ी टक्कर है. भारतीय जनता पार्टी ने गोरखपुर से उपेंद्र दत्त शुक्ला और फूलपुर सीट से कौशलेन्द्र सिंह पटेल को चुनावी मैदान में उम्मीदवार उतारा है. तो वही सपा ने गोरखपुर से प्रवीण निषाद और फूलपुर से नागेन्द्र सिंह पटेल को चुनाव के रणमैदान में उतारा है. कांग्रेस ने गोरखपुर से सुरहिता करीम व फूलपुर से मनीष मिश्र को टिकट दिया है.
#WATCH 'People will throw away his appeal. Wherever he goes Congress is decimated because he works with a negative mindset': UP CM on Rahul Gandhi's statement saying, 'If I was PM & someone had given me a file with #Demonetisation written on it, I would've thrown it in dustbin.' pic.twitter.com/vhk1ORft1H
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 11, 2018
गुजरात चुनाव के बाद कांग्रेस के व्यवहार में आया बदलाव, नहीं रही मिलनसार अखिलेश यादव
UP Bypoll 2018: फूलपुर- गोरखपुर में वोटिंग शुरु, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया मतदान
यूपी राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस का सियासी दांव, करेगी BSP उम्मीदवार भीमराव आंबेडकर का समर्थन