Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भरतनाट्यम गुरु श्री गणेशन का निधन, ओडिशा में एक कार्यक्रम के दौरान हार्ट अटैक से हुई मौत

भरतनाट्यम गुरु श्री गणेशन का निधन, ओडिशा में एक कार्यक्रम के दौरान हार्ट अटैक से हुई मौत

भुवनेश्वर। मलेशिया के मशहूर भरतनाट्यम गुरू श्री गणेशन का शुक्रवार शाम ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में निधन हो गया. श्री गणेशन भुवनेश्वर में एक कार्यक्रम के दौरान अचानक मंच पर गिर गए. इसके बाद उन्हें तुरंत कैपिटल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्ट्ररों ने गणेशन को मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 60 […]

Advertisement
(Bharatanatyam guru Sri Ganesan)
  • June 10, 2023 1:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भुवनेश्वर। मलेशिया के मशहूर भरतनाट्यम गुरू श्री गणेशन का शुक्रवार शाम ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में निधन हो गया. श्री गणेशन भुवनेश्वर में एक कार्यक्रम के दौरान अचानक मंच पर गिर गए. इसके बाद उन्हें तुरंत कैपिटल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्ट्ररों ने गणेशन को मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 60 वर्षीय श्री गणेशन ने पहले नृत्य किया, फिर दीपक जलाते वक्त वे मंच पर अचानक गिर पड़े.

मलेशिया के नागरिक थे

भरतनाट्यम गुरू श्री गणेशन मलेशियाई नागरिक थे. जानकारी के मुताबिक, भुवनेश्वर की भंजा कला मंडप के निमंत्रण पर गणेशन तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ओडिशा आए हुए थे. इस बीच शुक्रवार को कार्यक्रम का अंतिम दिन था. श्री गणेशन बाकी अन्य मेहमानों के साथ स्टेज पर पहुंचे, तभी वे अचानक स्टेज गिर गए. इसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने भरतनाट्यम गुरू को मृत घोषित कर दिया.

सम्मानित किया जाना था

बता दें कि श्री गणेशन मलेशिया के कुआलालंपुर में रहते थे. वहां वे श्री गणेशालय संस्थान के निदेशक थे. भरतनाट्यम गुरू भुवनेश्वर के भंजा कला मंडप में देवदासी नृत्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भारत के ओडिशा राज्य आए थे. शुक्रवार को तीन दिवसीय नृत्य कार्यक्रम का आखिरी दिन था. इस बीच सांस्कृतिक संगठन के कार्यक्रम में गणेशन को सम्मानित भी किया जाना था. लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत हो गई. मंच पर गिरने के बाद श्री गणेशन को भुवनेश्वर के जिस कैपिटल अस्पताल ले जाया गया था, वहां के एक डॉक्टर ने बताया कि भरतनाट्यम गुरू के मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना हो सकता है.

Advertisement