September 21, 2024
  • होम
  • Bharat Ratna: विपक्ष ने सरकार के फैसले का किया स्वागत, जानें किसने क्या कहा?

Bharat Ratna: विपक्ष ने सरकार के फैसले का किया स्वागत, जानें किसने क्या कहा?

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : February 9, 2024, 3:38 pm IST

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और पीवी नरसिम्हा राव को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ देने का एलान किया है। वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भी भारत रत्न देने की घोषणा की गई है। पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर इसका एलान किया। आइए बताते हैं तीन बड़ी हस्तियों को सम्मान मिलने की घोषणा पर पक्ष और विपक्ष के नेताओं का क्या कुछ कहना है-

राजनीति से ऊपर उठकर फैसले

पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव गारू को भारत रत्न से सम्मानित करने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम बराबर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ही इस प्रकार के निर्णय लेते हैं।

क्या बोले जयंत चौधरी

राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के अध्यक्ष तथा चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी ने केंद्र के फैसले पर खुशी जताई है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा पर कहा कि ‘दिल जीत लिया’।

सपा ने की थी भारत रत्न देने की मांग

वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बहुत बधाई और चौधरी चरण सिंह के लिए भारत रत्न की मांग समाजवादी पार्टी ने की थी। उन्होंने कहा कि जितने भी लोगों को भारत रत्न मिला है, मैं उनको बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

केसीआर ने भी जताई खुशी

तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव ने कहा कि धरती के पुत्र नरसिम्हा राव को भारत रत्न देना तेलंगाना के लोगों का सम्मान है। उन्होंने पी वी नरसिंह राव को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन