नई दिल्ली. राहुल गाँधी इस समय भारत जोड़ो यात्रा पर हैं, ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गाँधी ने अपने राजनीति के शुरूआती दिनों को याद किया है. उन्होंने कहा कि जब वह राजनीति में आए थे तो देश की मीडिया शुरू के 5-6 साल उनकी तारीफ़ करती रही लेकिन उसके बाद मीडिया में सब कुछ बदल गया. दरअसल, राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ‘मेरी मीडिया छवि का असली सच क्या है?’ सवाल के साथ एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने भाजपा पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है और अपने शुरूआती सफर के बारे में भी बताया है.
वीडियो में राहुल गाँधी कहते हैं कि “जब मैं राजनीति में आया, तो देश का सारा मीडिया उस समय 24 घंटे मेरे लिए ‘वाह, वाह’ करता था. आपको याद है? उसी दौरान मैंने वो दो मुद्दे उठाए और फिर सब कुछ बदल गया.” राहुल ने कहा, “मैंने दो मुद्दे उठाए – एक नियमगिरि और दूसरा था भट्टा पारसौल, तब से ही सब कुछ बदल गया. मैंने भूमि का मुद्दा उठाया और जब मैंने भूमि पर गरीब लोगों की रक्षा करने की बात शुरू की, तब पूरी मीडिया में तमाशा शुरू हो गया.”
उन्होंने आगे कहा, “हम आदिवासियों के लिए पेसा अधिनियम और उनके भूमि अधिकारों के लिए अन्य कानून लाए और फिर मीडिया ने मेरे खिलाफ 24 घंटे लिखना शुरू कर दिया तब मेरी वाह-वाह नहीं होती थी.” राहुल गांधी ने कहा, “भारत की संपत्ति जो मूल रूप से महाराजाओं की थी, संविधान के माध्यम से वो जनता को दे दी गई थी, लेकिन भाजपा इसके उलट काम कर रही है. वे उन संपत्तियों को ‘महाराजाओं’ को वापस कर रही है.” राहुल ने कहा कि भाजपा ने उनकी छवि को खराब करने के लिए हज़ारों करोड़ खर्च किए हैं.
राहुल आगे कहते हैं- “इसकी खूबसूरती यह है कि यह काम नहीं करता है, सच्चाई की यहां और वहां से अपना सर निकालने की बुरी आदत है इसलिए मेरी छवि चाहे जितनी खराब कर दी जाए लेकिन सच्चाई को छुपाया नहीं जा सकता.”
250 पार्षद…15 हजार करोड़ का बजट….जानिए दिल्ली की राजनीति में कितनी महत्वपूर्ण है MCD?
IND vs BAN Live: भारत ने बांग्लादेश को 187 रन का दिया लक्ष्य, लोकेश राहुल ने बनाए सबसे ज्यादा 73 रन
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…