नई दिल्ली : राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अब अपने अंतिम चरण में है. ये यात्रा आज(19 जनवरी) जम्मू कश्मीर पहुँच गई है जो इस यात्रा का अंतिम पड़ाव है. माना जा रहा है कि 30 जनवरी तक ये यात्रा समाप्त होगी. इसी बीच जब राहुल गांधी की पदयात्रा ने पंजाब को जम्मू कश्मीर से जोड़ने वाले रावि पुल को पार किया तो नेता फारुक अब्दुल्ला, शिवसेना नेता संजय राउत, जम्मू कश्मीर कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने उनका अभिनंदन किया.
इस दौरान राहुल गांधी ने अपना संबोधन भी दिया. उन्होंने कहा कि आप किसी भी धर्म जात के हो, बच्चे या बुजुर्ग हो आप इस देश के हैं. उनके शब्दों में, “मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने के इरादे से आया हूँ. मेरे दिल में आपके लिए प्यार है. अगले नौ दस दिन मैं आपके दिल का जो भी दर्द या दुःख है उसे बांटने आया हूँ.” अपनी इस यात्रा को संबोधित करते हुए राहुल गाँधी ने आगे कहा, ‘हिन्दुस्तान के सामने इस समय फरत, हिंसा, बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़े मुद्दे हैं। देश को रोजगार देने वाले छोटे मध्यम व्यवसायियों को खत्म कर दिया है. कन्याकुमारी से कश्मीर तक युवाओं के मुंह में केवल एक ही शब्द है और वो है, बेरोजगारी, बेरोजगार, बरोजगारी।’
इस दौरान राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस की पॉलिसी पर भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ये सब भाजपा और आरएसएस की पॉलिसी का नतीजा है. भारत के गरीब लोगों और युवाओं के अधिकारों पर हमला किया जा रहा है. किसानों पर आक्रमण किया जा रहा है जिसका पूरा फायदा, दो तीन अरबपतियों को दिया जा रहा है. दो तरह के देश बनाए जा रहे हैं एक अरबपतियों का और दूसरा छोटे व्यापारियों, किसानों, मजदूरों का हिंदुस्तान बनाया जा रहा है।
दूसरी ओर बता दें, भारत जोड़ो यात्रा इस समय अपने आखिरी पड़ाव में हैं. आज इस यात्रा का 131वां दिन है. 7 सितंबर को यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और अब यह यात्रा ख़त्म होने जा रही है. जहां इसी महीने 30 जनवरी को कश्मीर में एक बड़े इवेंट के साथ इस यात्रा के समाप्त होने की उम्मीद है. इस यात्रा ने एक बार फिर देश भर के कांग्रेस नेताओं में उत्साह भर दिया है. वहीं राहुल गाँधी के साथ भी कई विपक्षी दल कदम से कदम मिलाते नज़र आए. माना जा रहा है कि ये यात्रा आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की भूमिका मजबूत कर सकती है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…