Advertisement

Bharat Jodo Yatra : जालंधर में राहुल गाँधी ने की पूजा, रॉबर्ट वाड्रा और मूसेवाला के पिता का मिला साथ

जालंधर : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस समय पंजाब में है जहां राहुल गांधी के नेतृत्व वाली यह यात्रा इस रविवार को जालंधर से शरू हुई. इस यात्रा में सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह, रॉबर्ट वाड्रा भी राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाते नज़र आए. बता दें, पार्टी के सांसद संतोख […]

Advertisement
Bharat Jodo Yatra : जालंधर में राहुल गाँधी ने की पूजा, रॉबर्ट वाड्रा और मूसेवाला के पिता का मिला साथ
  • January 15, 2023 7:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जालंधर : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस समय पंजाब में है जहां राहुल गांधी के नेतृत्व वाली यह यात्रा इस रविवार को जालंधर से शरू हुई. इस यात्रा में सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह, रॉबर्ट वाड्रा भी राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाते नज़र आए. बता दें, पार्टी के सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद भारत जोड़ो यात्रा 24 घंटे तक रुकी रही थी. इसके बाद रविवार को खालसा कॉलेज मैदान से यात्रा फिर शुरू हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग राहुल गाँधी की अगुवाई वाली यात्रा में शामिल हुए.

ये नेता हुए शामिल

इस दौरान कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता सिद्धू मूसेवाला की फोटो लेकर न्याय दिलाने की मांग भी करते दिखे. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर पूजा-अर्चना की. उन्होंने जालंधर के देवी तालाब मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की थी. इस दौरान की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं. बताते चलें, शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान संतोख सिंह चौधरी को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. पैतृक गांव धालीवाल में उनका अंतिम संस्कार किया गया इस दौरान राहुल गाँधी भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए. इसके अलावा पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, विधायक परगट सिंह भी राहुल गाँधी की यात्रा में शामिल हुए हैं.

अंतिम पड़ाव पर यात्रा

दूसरी ओर बता दें, भारत जोड़ो यात्रा इस समय अपने आखिरी पड़ाव में हैं. आज इस यात्रा का 131वां दिन है. 7 सितंबर को यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और अब यह यात्रा ख़त्म होने जा रही है. जहां इसी महीने 30 जनवरी को कश्मीर में एक बड़े इवेंट के साथ इस यात्रा के समाप्त होने की उम्मीद है. इस यात्रा ने एक बार फिर देश भर के कांग्रेस नेताओं में उत्साह भर दिया है. वहीं राहुल गाँधी के साथ भी कई विपक्षी दल कदम से कदम मिलाते नज़र आए. माना जा रहा है कि ये यात्रा आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की भूमिका मजबूत कर सकती है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement